संवाददाता, पटना
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय रविवार को होटल लेमन ट्री में नेशनल एकेडमी ऑफ बर्न इंडिया (एनएबीआइ) द्वारा एजुकेट एंड एलिमिनेट (शिक्षण एवं उन्मूलन) विषय पर आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए. इसमें विभिन्न राज्यों से आये वरीय चिकित्सक शामिल हुए और अपनी राय रखी. उद्घाटन सत्र के बाद स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने कहा कि स्किन बैंक की सुविधा जल्द ही बिहार के मेडिकल कॉलेजों में आने वाले समय में उपलब्ध करायी जायेगी, जिसके लिए तैयारी जारी है. कहा कि हमारी कोशिश होगी कि राज्यभर के अस्पतालों की बर्न यूनिट को और सशक्त किया जाये. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बर्न यूनिट की तादात बढ़ी है. पहले राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, पीएमसीएच में वर्न यूनिट का आइसीयू नहीं था. मगर मेरे कार्यकाल में पीएमसीएच में बर्न यूनिट का आइसीयू बन गया है. उन्होंने कहा कि बिहार में 20 बर्न यूनिट बने हैं. कार्यक्रम की आयोजक पटना एम्स की प्लास्टिक सर्जरी विभाग की अध्यक्ष डॉ वीणा सिंह थीं. उनके अलावा कार्यक्रम में डॉ सुजाता साराबही, डॉ स्मिता, डॉ विद्यापति चौधरी, डॉ अशोक सिंह, डॉ बीके शर्मा, डॉ प्रणव कुमार, डॉ मुकुल कुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान