स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक ने पटना में खोला पहला आउटलेट, लाइव पॉप्सिकल का अनोखा स्वाद अब बिहार में भी

देश के सबसे तेज़ी से लोकप्रिय हो रहे फ्रोजन डेजर्ट ब्रांड स्कूज़ो आइस 'ओ' मैजिक (Scuzo Ice 'O' Magic) ने अब पटना में अपने पहले आउटलेट की शुरुआत कर दी है. हेल्दी और मज़ेदार डेज़र्ट अनुभव देने के लिए मशहूर इस ब्रांड ने बिहार की राजधानी में कदम रखते ही डेजर्ट के दीवानों को नई मिठास का तोहफा दिया है.

By Prashant Tiwari | April 22, 2025 8:39 PM
feature

लाइव पॉप्सिकल का क्रिएटिव कॉन्सेप्ट लेकर आया स्कूज़ो, ग्राहकों को खुद अपने पसंदीदा फलों से अपनी पॉप्सिकल बनाने का मौका देता है. यह पॉप्सिकल्स स्कूज़ो की खुद की लाइव फ्रीज़िंग तकनीक से कुछ ही मिनटों में तैयार की जाती हैं, जिससे हर बाइट में ताज़गी, स्वाद और सेहत का अनोखा मिश्रण मिलता है.

ग्राहकों के लिए बेहतरीन विकल्प

नए आउटलेट का मेन्यू रासायनिक पदार्थों और प्रिज़र्वेटिव्स से पूरी तरह मुक्त है, और सभी डेज़र्ट्स 100% असली फलों और प्राकृतिक सामग्रियों से बनाए गए हैं. यह न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि स्वास्थ्य के लिहाज़ से भी ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प पेश करता है.

क्या बोले फाउंडर

स्कूज़ो आइस ‘ओ’ मैजिक के फाउंडर गगन आनंद ने बताया, “पटना में यह नया आउटलेट हमारे लिए एक बड़ी उपलब्धि है. हमारी कोशिश है कि डेजर्ट को सिर्फ स्वादिष्ट ही नहीं, बल्कि हेल्दी और इंटरेक्टिव भी बनाया जाए.”

पटना का यह नया आउटलेट शॉप नंबर G4 + B1, अपूर्व राधा कॉम्प्लेक्स, एस.के. पुरी, बोरिंग रोड, पटना – 8000001 में स्थित है. यह जगह अब शहर के डेजर्ट लवर्स के लिए एक नया डेस्टिनेशन बन गई है.

पार्टनर मोहसिन रज़ा खान का बयान

इस मौके पर फ्रैंचाइज़ यूनिट पार्टनर मोहसिन रज़ा खान ने कहा, “हम सिर्फ डेजर्ट नहीं परोसते, बल्कि एक मीठा अनुभव देते हैं. हमारा उद्देश्य हर ग्राहक के चेहरे पर मुस्कान और दिल में एक प्यारी याद छोड़ना है.”

पटना में यह नई शुरुआत न सिर्फ स्वाद का जश्न है, बल्कि यह स्कूज़ो ब्रांड की इनोवेशन, क्वालिटी और कमिटमेंट का प्रतीक भी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version