स्मार्ट मीटर उपभोक्ता गलती से भी न करें ये काम, बिजली कनेक्शन पर पड़ सकता है असर

Smart Meter: स्मार्ट प्रीपेड मीटर में पिछले तीन महीने से शून्य बैलेंस है, तो जल्द रिचार्ज करें. बिजली कंपनी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं, जिनके तहत लगातार रिचार्ज न करने पर कनेक्शन पोल से काट दिया जाएगा और पुनः जोड़ने में परेशानी हो सकती है.

By Anshuman Parashar | February 19, 2025 6:13 PM
an image

Smart Meter: बिहार में बिजली उपभोक्ताओं ने अगर स्मार्ट प्रीपेड मीटर को पिछले तीन महीने से रिचार्ज नहीं किया है तो तुरंत रिचार्ज करे लें. ऐसा न करने पर बिजली कंपनी आपके बकाया फिक्स चार्ज की कटौती नहीं कर सकेगी और चौथे महीने में आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. इसके बाद री-कनेक्शन के लिए बिजली कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं.

बिजली विभाग ने ग्राहकों को मैसेज कर सूचना दी

“प्रिय उपभोक्ता, पिछले तीन महीने से आपका विद्युत कनेक्शन रिचार्ज नहीं हुआ है। कृपया अगले 15 दिनों के भीतर रिचार्ज करें, अन्यथा BESC, 2007 की धारा 7.6 के तहत आपका कनेक्शन स्थायी रूप से काट दिया जाएगा और बकाया की वसूली के लिए कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यदि आपने रिचार्ज कर लिया है, तो इस सूचना को नजरअंदाज करें.”

1.50 लाख उपभोक्ताओं ने तीन महीने से नहीं किया रिचार्ज

प्रदेश में 60 लाख से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगे हैं. अब तक 1.50 लाख उपभोक्ता ऐसे हैं, जिन्होंने तीन महीने से रिचार्ज नहीं किया है. बिजली कंपनी उन्हें मैसेज और फोन कॉल के जरिए सूचना भेज रही है. अगर फोन पर जवाब नहीं मिलता, तो बिजली विभाग के कर्मचारी उपभोक्ताओं के घर जाकर मीटर की जांच करेंगे. अगर उपभोक्ता को बिजली की जरूरत नहीं है, तो बकाया फिक्स चार्ज वसूलने के बाद कनेक्शन स्थायी रूप से हटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़े: ‘कुंभ फालतू है’ लालू यादव के बयान पर BJP ने उठाया बड़ा कदम, 200 लोगों को भेजा प्रयागराज

पटना इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई अंडरटेकिंग (PESU) के तहत 7 लाख उपभोक्ताओं में से 6 लाख घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं. बिजली चोरी के मामले भी बढ़ रहे हैं। जांच में 10-15% उपभोक्ताओं द्वारा मीटर टैंपरिंग, बायपास या अन्य तरीकों से बिजली चोरी करने के मामले सामने आए हैं. बिजली विभाग इस पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version