Smart Meter: बिहार में रिचार्ज खत्म होने पर भी नहीं कटेगी बिजली! विभाग ने इस जिले के उपभोक्ताओं को दिया बोनस

Smart Meter: भागलपुर में 26 से 29 जून तक ऊर्जा ऐप अपडेट पर रहेगा, जिससे इस दौरान बिजली रिचार्ज नहीं हो सकेगा. लेकिन, उपभोक्ताओं की बिजली सप्लाई बाधित न हो इसके लिए बिजली विभाग ने उपाय बताया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 26, 2025 11:51 AM
an image

Smart Meter: भागलपुर के बिजली उपभोक्ताओं के लिए जरूरी खबर है. 26 जून से 29 जून तक ऊर्जा मित्र ऐप के अपडेट का काम चलने वाला है, जिसके कारण इस दौरान उपभोक्ता बिजली का रिचार्ज नहीं कर सकेंगे. हालांकि, अगर किसी उपभोक्ता का रिचार्ज इसी अवधि में खत्म होता है तो उनकी बिजली आपूर्ति नहीं रोकी जाएगी. यह जानकारी साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (SBPDCL) भागलपुर आपूर्ति क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता ने दी है.

रिचार्ज खत्म होने पर भी बिजली रहेगी चालू

SBPDCL के अनुसार, उपभोक्ताओं को किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है. अगर 26 से 29 जून के बीच किसी उपभोक्ता का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो भी बिजली सप्लाई बंद नहीं की जाएगी. कंपनी ने यह कदम उपभोक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया है ताकि ऐप अपडेट के दौरान कोई असुविधा न हो. लेकिन यह सुविधा सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं को मिलेगी जिनका रिचार्ज 26 जून के बाद खत्म होगा.

26 जून से पहले रिचार्ज जरूरी

हालांकि, जिन उपभोक्ताओं का रिचार्ज 26 जून से पहले ही खत्म हो चुका है या होने वाला है, उन्हें तत्काल रिचार्ज कराने की सलाह दी गई है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो उनकी बिजली सप्लाई बाधित हो सकती है. इसलिए कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे 26 जून से पहले अपना बिजली बिल जरूर रिचार्ज करा लें.

ALSO READ: Bihar Teacher: “सचिवालय की परिक्रमा न करें…”, पटना पहुंचे नाखुश शिक्षकों को ACS ने लगाई फटकार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version