Smart Meter के इस सेंटिंग को जानते हैं आप, पैसा खत्म होने पर भी नहीं कटेगी बिजली, जानें तरीका
Smart meter: बिहार में स्मार्ट मीटर को लेकर मचे घमसान के बीच एक अच्छी खबर आई है. इस खबर में हम आपको स्मार्ट मीटर के एक सेटिंग के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद है.
By Paritosh Shahi | October 6, 2024 3:53 PM
Smart meter: स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है. विपक्षी पार्टियां इसे स्कैम बता रही है तो दूसरी ओर बिहार सरकार में शामिल मंत्री इसे जनता के लिए उपयोगी और सुविधाजनक बता रहे हैं. शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश कुमार सिंह ने कहा था कि जनता को लूटने के लिए डबल इंजन सरकार ने स्मार्ट मीटर लाया है. यह स्मार्ट मीटर अडानी का है और इसमें लगाया गया चिप्स अंबानी का है. उन्होंने कहा कि पुराने मीटर में क्या खराबी थी कि सरकार को इसे बदलने की जरूरत पड़ी. जनता अपने घरों में स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध करे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांवों में जाकर सरकार के स्मार्ट मीटर की हकीकत जनता को बताएं. यह सरकार उद्योगपतियों से मिलकर जनता की गाढ़ी कमाई को छीन रही है. ऐसे बयानों से जनता के बीच में स्मार्ट मीटर को लेकर नकारात्मक छवि बनती है. इसी बीच बिजली कंपनी ने लोगों को राहत देते हुए ऐलान किया है कि अब स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म होने पर भी सात दिन तक बिजली नहीं कटेगी. बता दें कि अभी तक स्मार्ट मीटर का बैलेंस खत्म होने पर महज तीन दिनों तक ही बिजली सप्लाई जारी रहती थी.
सॉफ्टवेयर अपडेट करने का काम शुरू
लोगों की चिंता को ध्यान में रखते हुए बिजली कंपनी ने अब इसे तीन दिन से बढ़ाकर सात दिन कर दिया है. बिजली कंपनी के अधिकारियों के मुताबिक नया नियम इसी महीने से लागू हो सकता है. फ़िलहाल सॉफ्टवेयर अपडेट करने का काम शुरू किया गया है. अपडेट होने की प्रक्रिया में एक महीने तक का समय लग सकता है. बिजली कंपनी का लक्ष्य है कि लोगों को जल्द से जल्द इस सुविधा का लाभ मिले.
स्मार्ट मीटर में अभी क्या चल रहा
मौजूदा नियम के मुताबिक स्मार्ट मीटर का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो रिचार्ज करने के लिए 3 दिन की मोहलत मिलती है. यानी 72 घंटे तक बिजली नहीं कटती है. लेकिन बिजली विभाग ने अब लोगों की दिक्कतों को देखते हुए ग्रेस पीरियड को बढ़ा कर 7 दिन करने का फैसला लिया है. इस काम को करने के लिए इसकी सेटिंग में बदलाव किये जाएंगे.
अगर आपके स्मार्ट मीटर का बैलेंस ख़त्म हो जाता है और आप किसी वजह से रिचार्ज नहीं करवा पाते हैं तो घबराने या डरने की जरूरत नहीं है. अगर आपके घर ऐसी स्थिति आती है तो मीटर में लगे पुश बटन को 20 सेकंड तक दबाएं रखें. यह काम करते ही अगले 72 घंटे यानी तीन दिनों तक निर्बाध बिजली मिलती रहेगी. इस दौरान आप कभी भी अपना स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज करा सकते हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.