पालीगंज. खेत में काम करने के दौरान बिजली की चपेट में आने से तीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये. घायल को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां से एक को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. वहीं दो अन्य का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज में हो रहा है. मृतक की पहचान सिगोड़ी थाना क्षेत्र के जरखा गांव निवासी अर्जुन यादव के पुत्र नीतीश कुमार के रूप में हुई है. वहीं घायल अर्जुन यादव, धर्मेंद्र यादव जरखा गांव के बताये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक जरखा गांव निवासी अर्जुन यादव अपने पुत्र नीतीश कुमार के साथ खेत में काम कर रहे थे. इसी बीच खेत के बगल से गुजरे बिजली के तार के चपेट में नीतीश आ गया. वह करंट लगने से वह छटपटाने लगा. उसे छटपटाता देख उसके पिता अर्जुन यादव उसे बचाने का प्रयास किया. इसी बीच वह भी करंट की चपेट में आ गया. वहीं बगल में कृषि का कार्य कर रहे धर्मेंद्र कुमार भी उन दोनों को बचाने का प्रयास किया तो वह भी करंट के चपेट में आ गया. इस घटना को आसपास खेत में काम कर रहे किसानों ने देखा और वह दौड़कर ट्रांसफार्मर से बिजली काटी. उसके बाद तीनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया. जहां नीतीश की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने पटना एम्स रेफर कर दिया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. दूसरी ओर अर्जुन यादव, धर्मेंद्र यादव का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल पालीगंज में चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें