Sonpur Mela: बिहार के सोनपुर मेले में कब से शुरू होगा थियेटर? जानिए अबतक क्यों नहीं किया जा सका चालू…

बिहार के सोनपुर मेले में बंद पड़ा थियेटर कब से चालू होगा, इसे लेकर प्रशासन की ओर से जानकारी सामने आयी है. जानिए क्यों नहीं हो सका अबतक शुरू...

By ThakurShaktilochan Sandilya | November 18, 2024 4:07 PM
an image

Sonpur Mela: पटना से करीब 25 किलोमीटर और हाजीपुर से तीन किलोमीटर की दूरी पर सोनपुर में हर साल मेला लगा है. रोजना बड़ी संख्या में यहां इस बार भी लोग पहुंच रहे हैं और सोनपुर मेले का आनंद ले रहे हैं. कोई मेला में सामान खरीदने पहुंच रहा है तो कोई घोड़े को देखने पहुंच रहा है. यहां दो करोड़ रुपए का एक भैंसा भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वहीं मेले के उद्घाटन के पांचवें दिन भी यहां लगे थियेटरों को चालू नहीं किया जा सका है जिसके कारण अब थियेटर संचालकों को तो नुकसान हो ही रहा है, साथ ही मेला में थियेटर देखने की चाहत रखने वाले लोग भी मायूस होकर लौट रहे हैं. वहीं इस मामले में अब प्रशासन की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आयी है. थियेटर चालू नहीं होने की वजह बतायी गयी है.

सोनपुर मेला में थियेटर अबतक पड़ा है बंद

हर साल की तरह इस साल भी सोनपुर मेला देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. मेला लगने के बाद यहां अब कई थियेटर इस इंतजार में है कि उन्हें प्रशासन की हरी झंडी मिले ताकि मनोरंजन की चाहत रखने वालों को भी निराश नहीं होना पड़े और कलाकारों के ऊपर हो रहे खर्चे भी बेकार नहीं जाए. दरअसल, प्रशासन की तरफ से अबतक थियेटर के लिए लाइसेंस ही जारी नहीं किया गया है. जिसके कारण थियेटर चालू नहीं हो पा रहा है. थियेटर की तमाम चीजें सेट कर दी गयी है. कलाकार भी पहुंचे हुए हैं लेकिन इंतजार लाइसेंस का हो रहा है.

ALSO READ: ‘मम्मी नीचे नहाने गयी है, बुला दो…’ बिहार में मासूम बेटी को पुल पर छोड़कर सरयू नदी में कूदी महिला

क्यों बंद पड़ा है सोनपुर मेला का थियेटर?

समय पर सोनपुर मेले में लाइसेंस नहीं मिलने से आधा दर्जन थियेटर के संचालकों में मायूसी है. इस साल गाय और हाथी बाजार में एक-एक थियेटर लगे हैं. नखास एरिया में तीन थियेटर और बच्चा बाबू के हाता में एक थियेटर का शामियाना और तंबू लगा है. लेकिन लाइसेंस नहीं मिलने से ये चालू नहीं हो सका है. दर्शक भी थियेटर की तरफ नजर लेकर जाते हैं और फिर निराश होकर आगे बढ़ जाते हैं.

करीब 1000 कलाकार पहुंचे हैं बिहार

बता दें कि देश के विभिन्न राज्यों से इस बार लगभग 1000 महिला और पुरुष कलाकार यहां पहुंचे हैं. एक थियेटर बनाने में लगभग 25 से 35 लाख रुपये का खर्च आता है. हर थियेटर करीब हजार लोगों की आजीविका का साधन है. इस बार आये शोभा सम्राट थियेटर, इंडिया थियेटर आदि पर सन्नाटा पसरा दिखता है.

कब शुरू होगा थियेटर, एसडीओ ने बताया…

सोनपुर के एसडीओ आशीष कुमार ने इस मामले पर कहा कि आज थियेटर और झूला संचालक की ओर से आवेदन मिला है. प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक-दो दिन में लाइसेंस दे दिया जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version