मगध महिला कॉलेज में इतिहास में पलायन पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

मगध महिला कॉलेज के इतिहास विभाग और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) ने एक विशेष व्याख्यान शृंखला का आयोजन किया.

By JUHI SMITA | August 5, 2025 6:38 PM
an image

संवाददाता,पटना मगध महिला कॉलेज के इतिहास विभाग और आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (आइक्यूएसी) ने एक विशेष व्याख्यान शृंखला का आयोजन किया. इस अवसर पर पछूंगा विश्वविद्यालय कॉलेज आइजोल के सहायक आचार्य डॉ सुदीप्तो मित्रा मुख्य वक्ता थे. उन्होंने ने इतिहास में पलायन : सिद्धांत और दृष्टिकोण – बिहार के विशेष संदर्भ में विषय पर व्याख्यान दिया. डॉ मित्रा ने बिहार के ऐतिहासिक और सामाजिक संदर्भ में पलायन के विभिन्न आयामों, कारणों और सामाजिक-आर्थिक प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में बिहार की वर्तमान स्थिति पर भी प्रकाश डाला. कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य डॉ नागेन्द्र प्रसाद वर्मा के स्वागत भाषण से हुई. इतिहास विभाग की अध्यक्ष और आइक्यूएसी की समन्वयक डॉ पुष्पलता कुमारी ने विषय का परिचय दिया. व्याख्यान में छात्राओं, शिक्षकों और शोधकर्ताओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और विषय से जुड़े कई प्रश्न पूछे. मंच का संचालन इतिहास विभाग की डॉ दीपिका सिंह ने किया, जबकि डॉ राजेश कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को इतिहास के समकालीन और प्रासंगिक मुद्दों से जोड़ना और शैक्षणिक चर्चा को बढ़ावा देना था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version