क्या है ट्रेन की टाइमिंग ?
ट्रेन की टाइमिंग की बात की जाए तो, गाड़ी संख्या 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन 16 मई से 27 जून तक हर शुक्रवार को सुबह 6:30 बजे मुजफ्फरपुर जंक्शन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 5:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. तो वहीं, वापसी की ट्रेन संख्या 05284 आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल 17 मई से 28 जून तक हर शनिवार सुबह 7:00 बजे आनंद विहार टर्मिनल से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 4:50 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी.
19 मुख्य स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज
बता दें कि, यह ट्रेन पूरे 19 मुख्य स्टेशनों पर रुकेगी. उन स्टेशनों में शामिल है- बापूधाम मोतीहारी, नरकटियागंज जंक्शन, मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पिपरा, सगौली, बेतिया, हरिनगर, बगाहा, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर और मुरादाबाद. यह भी जानकारी दे दें कि, इस ट्रेन में थर्ड एसी और सेकेंड एसी कोच होंगे, जिससे लंबी दूरी की यात्रा सुविधाजनक होगी. तो वहीं, यात्रियों के लिए टिकट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है.
Also Read: Bihar Chunav: इस सीट पर जनसुराज ने फाइनल किया उम्मीदवार! PK के दांव से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज