संवाददाता,पटना : पटना प्रमंडल आयुक्त मयंक वरवड़े ने पंचायतों में मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने व पंचायत सरकार भवनों का निर्माण तेजी से कराने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया. वह सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे. बैठक में सभी छह जिलों के डीडीसी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी व अन्य अधिकारी उपस्थित थे. आयुक्त ने प्रमंडल अंतर्गत पंचायती राज विभागाधीन योजनाओं के क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की. उन्होंने सभी पदाधिकारियों से मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना व पंचायत सरकार भवनों के बारे में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रमंडल अंतर्गत सभी जिलों में वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआइ) जारी कर दिया गया है. बैंक गारंटी (पीबीजी) के विरुद्ध शत-प्रतिशत कार्य आदेश जारी दिया गया है. आयुक्त ने अधिकारियों को सोलर स्ट्रीट लाइट लगाने में तेजी लाने का निर्देश दिया. आयुक्त ने सभी डीडीसी को अपने-अपने जिले में सोलर स्ट्रीट लाइट के लगाने व कार्यशीलता की नियमित समीक्षा व मॉनीटरिंग करने को कहा है. साथ ही एजेंसियों की कार्य क्षमता व प्रदर्शन की नियमित समीक्षा करने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें