छह माह में एसएसबी ने पकड़े 14 विदेशी घुसपैठिये : डीजी

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बिहार रेंज के महानिरीक्षक निशित कुमार उज्ज्वल ने बताया कि एसएसबी ने अवैध रूप से नेपाल से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले 14 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है.

By RAKESH RANJAN | July 17, 2025 1:11 AM
an image

संवाददाता,पटना सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) बिहार रेंज के महानिरीक्षक निशित कुमार उज्ज्वल ने बताया कि एसएसबी ने अवैध रूप से नेपाल से बिहार की सीमा में प्रवेश करने वाले 14 विदेशी नागरिकों को पकड़ा है. यह गिरफ्तारी जनवरी 2025 से जुलाई के पहले सप्ताह तक हुई है. इनमें आठ चीनी,तीन बांग्लादेशी, एक कनाडाई,एक यूक्रेनी और एक सेनेगली नागरिक शामिल हैं.इसी अवधि में मानव तस्करी के 108 मामलों में 209 महिलाओं और बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया है.इस दौरान 97 मानव तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया. श्री उज्जवल बुधवार को सीमांत मुख्यालय कर्पूरी सदन में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए बिहार से लगी सीमाओं पर गश्त और तेज कर दी जायेगी. एसएसबी महानिरीक्षक ने बताया कि एसएसबी ने 157 मामलों में 6,709.759 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किये हैं.इनमें चरस, अफीम, हेरोइन, गांजा, ब्राउन शुगर आदि शामिल हैं.इस कार्रवाई में 153 तस्करों को गिरफ्तार किया.एसएसबी ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 38 नक्सलियों को पकड़ा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version