एसएससी ने जारी किया संशोधित कैलेंडर, स्टेनोग्राफर ग्रेड सी-डी का नोटिफिकेशन पांच जून को

एसएससी ने 2025-26 के भर्ती कैलेंडर में बदलाव किया है. संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है. वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नया कैलेंडर देख सकते हैं.

By DURGESH KUMAR | May 11, 2025 11:40 PM
feature

-सीजीएल का विज्ञापन नौ जून, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर का 16 जून और सीएचएसएल के लिए 23 जून को जारी होगा नोटिफिकेशन संवाददाता, पटना: एसएससी ने 2025-26 के भर्ती कैलेंडर में बदलाव किया है. संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया गया है. वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर नया कैलेंडर देख सकते हैं. कैलेंडर में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी परीक्षा, सीजीएल, दिल्ली पुलिस, सीएचएसएल, जूनियर इंजीनियर और एमटीएस, हवलदार जैसी बड़ी भर्तियों के नोटिफिकेशन और एग्जाम डेट की जानकारी दी गयी है. नये भर्ती परीक्षा कैलेंडर के अनुसार स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी का नोटिफिकेशन पांच जून को जारी होगा. इसके अलावा सीजीएल का विज्ञापन नौ जून, दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती 16 जून और सीएचएसएल की भर्ती 23 जून को जारी की जायेगी. इनकी परीक्षा की संभावित तिथि भी एसएससी ने जारी की है. भर्ती परीक्षा की तिथि: एसएससी भर्ती का नाम: आवेदन की तिथि: परीक्षा तिथि जेएसए,एलडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामकिनेशन 2024: –: 8 जून एसएसए,यूडीसी ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन 2024:–: 8 जून एएसओ ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामकिनेशन 2022-2024:–: 8 जून एसएससी सेलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज-XIII: दो से 23 जून: 24 जुलाई से चार अगस्त एसएससी स्टेनोग्राफर ग्रेड सी, डी भर्ती 2025: पांच से 26 जून: छह से 11 अगस्त कंबाइंड हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती परीक्षा: पांच से 26 जून: 12 अगस्त एसएससी सीजीएल: नौ जून से चार जुलाई: 13 से 30 अगस्त एसएससी दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर: 16 जून से सात जुलाई: एक से छह सितंबर एसएससी सीएचएसएल: 23 जून से 18 जून से 18 जुलाई: आठ से 18 सितंबर एसएससी एमटीएस, हवलदार भर्ती: 26 जून से 24 जुलाई: 20 सितंबर से 24 अक्तूबर एसएससी जेइ (सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल) भर्ती: 30 जून से 21 जुलाई: 27 से 31 अक्तूबर एसएससी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल (ड्राइवर पुरुष) भर्ती: जुलाई-सितंबर: जुलाई-सितंबर 2025 नवंबर-दिसंबर दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मिनिस्ट्रियल) भर्ती: जुलाई सितंबर: नवंबर-दिसंबर एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल भर्ती: जुलाई-सितंबर: नवंबर-दिसंबर दिल्ली पुलिस (एग्जीक्यूटिव) भर्ती : जुलाई-सितंबर: नवंबर-दिसंबर ग्रेड सी स्टेनोग्राफर लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटव एग्जामिनेशन: जुलाई-सितंबर: नवंबर-फरवरी 2026 एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती): अक्टूबर-नवंबर- जनवरी-फरवरी 2025 जेएसए,एलडीसी ग्रेड लिमिटेड भर्ती: जनवरी-फरवरी 2026: मार्च 2026 एसएसए,यूडीए ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन:जनवरी-फरवरी 2026: मार्च 2026 एएसओ ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन: जनवरी-फरवरी2026: मार्च 2026

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version