महाकुंभ के कारण कैमूर में 72 घंटों से महाजाम, आठ घंटे से हिला तक नहीं है गाड़ियों का पहिया

Mahakumbh Stampede: कैमूर जिले के कुदरा के पास एनएच-19 के दोनों लेन में मंगलवार से ही जाम है. बुधवार की सुबह भी स्थिति वही थी. गाड़ियों का पहिया हिलने का नाम नहीं ले रहा है.

By Ashish Jha | January 29, 2025 12:30 PM
an image

Mahakumbh Stampede: पटना. मौनी अमावस्या के मौके पर कुंभ स्नान करने जा रहे हजारों लोग बिहार औश्र यूपी की सीमा पर पिछले 72 घंटों से महाजाम में फंसे हैं. प्रयागराज में मची भगदड़ के बाद हालात और गंभीर हो गये हैं. 29 जनवरी की सुबह से यूपी जानेवाली गाड़ियों को कई जगहों पर रोके जाने से जाम और लंबा होता जा रहा है. बिहार के कैमूर से मिल रही जानकारी के अनुसार महाजाम करीब 70 किमी लंबा हो चुका है और लोग करीब 72 घंटे से इस जाम में फंसे हुए हैं. मजबूरी में लोगों को पैदल ही जाम से निकलकर बाहर आते देखा जा सकता है. जाम क्यों लगा है यह भी पता नहीं चल रहा है. आठ घंटे से एक भी गाड़ी का पहिया हिला तक नहीं है.

पुलिस के छूट रहे पसीने

कैमूर जिले के कुदरा के पास एनएच-19 के दोनों लेन में मंगलवार से ही जाम है. बुधवार की सुबह भी स्थिति वही थी. गाड़ियों का पहिया हिलने का नाम नहीं ले रहा है. जाम में एंबुलेंस का भी निकलना मुश्किल है. पुलिस-प्रशासन की टीम जाम समाप्त कराने के लिए तैनात है, लेकिन स्थिति भयावह है. दोनों लेन में इस तरह गाड़ियां घुस गई हैं कि पुलिस के पसीने छूट रहे हैं. कुदरा थाने के पुलिसकर्मी ललन कुमार ने बताया कि कुंभ मेले को लेकर दोनों लेन जाम है. एक लाइन को क्लियर कराया जा रहा है. जगह-जगह पर पुलिस बल की तैनाती की गई है.

12 घंटे में 50 किलोमीटर का सफर

जानकारी के अनुसार इस जाम में कोई 12 तो कोई 72 घंटों से फंसा है. कुछ लोगों ने बताया कि उनके वाहन का पहिया एक इंच भी नहीं हिला है. एक बस चालक ने बताया कि 30 पैसेंजर को लेकर वे कुंभ जा रहे थे. मंगलवार सुबह से ही जाम में फंसे हैं. 12 घंटे में अब तक 50 किलोमीटर का ही सफर तय कर पाए हैं. दोनों लेन जाम है. एक व्यक्ति ने बताया आसनसोल से चंदौली जाने के लिए वे अपने साधन से चले हैं. तीन दिन से जाम में फंसकर कुदरा पहुंचे हैं. दोनों लेन जाम है. कोलकाता से दिल्ली जा रहे ट्रक चालक ने कहा, “तीन दिन से जाम में फंसा हूं. जाम नहीं होता तो मैं दिल्ली पहुंच गया होता. अपनी गाड़ी खाली कर दोबारा लोड कर लिया होता.”

Also Read: जब कुंभ में बेकाबू हुआ था हाथी, प्रयागराज में 500 लोगों की मौत के बाद लगे थे ये प्रतिबंध

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version