Bihar Land Survey: आपके गांव में जमीन सर्वे की क्या है स्थिति? जानने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो
Bihar Land Survey: बिहार में आपके गांव में चल रहे भूमि सर्वेक्षण की क्या स्थिति है? इसकी जानकारी अब आपको राजस्व विभाग की वेबसाइट पर मिल जाएगी. बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
By Anand Shekhar | January 13, 2025 2:28 PM
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन की स्थिति जानने और विवादों को निपटाने के लिए विशेष भूमि सर्वेक्षण कराया जा रहा है. इसे लेकर गांव से शहर तक लोगों के मन में अभी भी कई सवाल हैं, खासकर सर्वेक्षण की स्थिति को लेकर. ऐसे में राज्य सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने विशेष सर्वेक्षण और बंदोबस्त की स्थिति जांचने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध करा दी है. जिससे आप घर बैठे ही कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपने गांव में भूमि सर्वेक्षण की स्थिति जान सकते हैं.
इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए ‘बिहार विशेष सर्वेक्षण संबंधित सेवाएं’ पर क्लिक करें
इसके बाद आपके सामने ‘अपने गांव/शहर में विशेष सर्वेक्षण की स्थिति जांचें का टैब दिखेगा, इस पर क्लिक करें
अब दिए गए जगह पर अपना जिला, अंचल और मौजा चुनें और ‘यहां क्लिक करें’ पर क्लिक करें
अब आपके सामने एक पूज खुलेगा. जिसमें आप अपने गांव में सर्वेक्षण की स्थिति देख सकते हैं. इसके साथ-साथ आप गांव में कार्यरत अमीन, कानूनगो और कैंप इंचार्ज की जानकारी भी देख सकते हैं.
बिहार सरकार द्वारा कराए जा रहे इस विशेष भूमि सर्वेक्षण एवं बन्दोबस्ती से नागरिकों को कई लाग मिलेंगे.
जमीन का रिकार्ड आधुनिक तरीके से अपडेट किया जाएगा, जिससे कागजी कार्रवाई कम होगी. साथ ही जमीन की वास्तविक और वर्तमान स्थिति का सटीक रिकार्ड भी रखा जा सकेगा.
जमीन के मालिकाना हक को लेकर होने वाला विवाद भी खत्म हो जाएगा.
जमीन सर्वे के डेटा का उपयोग राज्य सरकार भूमि उपयोग, कृषि, उद्योग और अन्य विकास गतिविधियों के लिए करेगी.
सर्वे के बाद राज्य सरकार के राजस्व में भी बढ़ोतरी होगी.
जमीन सर्वेक्षण की जानकारी ऑनलाइन होने से जमीन अधिग्रहण और अन्य मामलों में पारदर्शिता आएगी.
जमीन की खरीद-बिक्री में होने वाले विवादों से मुक्ति मिलेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.