Stock Market: पटना, मनोज कुमार. राज्य में कृषि बाजार व सूचना इंटेलिजेंस प्रणाली शुरू की जा रही है. इसके माध्यम से शेयर बाजार की तरह कृषि उत्पादों की कीमतों का रूझान मिलता रहेगा. कृषि उत्पादों के घटती-बढ़ती कीमतों पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए राज्यभर से 100 बाजार नोड्स का चयन किया गया है. इन जानकारियों को कृषि भारत सरकार के एगमार्ट पोर्टल पर डाला जायेगा. इसे पोर्टल पर साझा करते ही बिहार के कृषि उत्पादों की कीमत और उसकी गुणवत्ता देश और दुनिया के बाजार को पता चलेगी. देश और देश के बाहर बैठे व्यापारी ऑनलाइन यहां के बाजार से संपर्क कर उत्पादों की खरीद कर सकेंगे. इससे कृषि उत्पादों की अच्छी कीमत मिल जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें