शेयर बाजार की तरह मिलेगा कीमतों का रुझान, अब ऑनलाइन फसल बेचेंगे बिहार के किसान

Stock Market: देश और देश के बाहर बैठे व्यापारी अब ऑनलाइन बिहार के बाजार से संपर्क कर उत्पादों की खरीद कर सकेंगे. इससे कृषि उत्पादों की अच्छी कीमत मिल जायेगी.

By Ashish Jha | February 18, 2025 6:15 AM
an image

Stock Market: पटना, मनोज कुमार. राज्य में कृषि बाजार व सूचना इंटेलिजेंस प्रणाली शुरू की जा रही है. इसके माध्यम से शेयर बाजार की तरह कृषि उत्पादों की कीमतों का रूझान मिलता रहेगा. कृषि उत्पादों के घटती-बढ़ती कीमतों पर नजर रखी जायेगी. इसके लिए राज्यभर से 100 बाजार नोड्स का चयन किया गया है. इन जानकारियों को कृषि भारत सरकार के एगमार्ट पोर्टल पर डाला जायेगा. इसे पोर्टल पर साझा करते ही बिहार के कृषि उत्पादों की कीमत और उसकी गुणवत्ता देश और दुनिया के बाजार को पता चलेगी. देश और देश के बाहर बैठे व्यापारी ऑनलाइन यहां के बाजार से संपर्क कर उत्पादों की खरीद कर सकेंगे. इससे कृषि उत्पादों की अच्छी कीमत मिल जायेगी.

कृषि समन्वयक पता करेंगे बाजार भाव

कृषि समन्वयकों को कृषि विभाग की ओर से चयनित 100 बाजार नोड्स से बाजार मूल्य पता करने की जिम्मेवारी दी गयी है. इनको प्रशिक्षण दिया जा रहा है. ये बाजार से भाव संग्रहित कर एगमार्ट पोर्टल पर अपलोड करेंगे. बिहार सरकार का यह पोर्टल आंकड़ों के आधार पर उत्पादों विश्लेषण करता है. इनकी गुणवत्ता और ग्रेड की जानकारी देता है. सरकार के इस प्रयास से न केवल बिहार के किसानों को बाजार उपलब्ध होगा, बल्कि उन्हें अपनी फसल का उचित मूल्य भी प्राप्त होगा.

ऑनलाइन बेच सकते हैं किसान

बिहार भर के 20 बाजार प्रांगणों को इ-नाम से भी जोड़ दिया गया है. पूर्णिया में गुलाबाग, पटना में मुसल्लहपुर, हाजीपुर, बिहारशरीफ, मोतिहारी, गया, समस्तीपुर, दरभंगा, छपरा, सासाराम, मोहनिया, औरंगाबाद के दाउदनगर, आरा, बक्सर, अररिया के फारबिसगंज, मधेपुरा के सिंहेश्वरस्थान, बेगूसराय और सीतामढ़ी बाजार प्रांगण को इ-नाम एप से जोड़ दिया गया है. अब इन बाजारों के उत्पाद ऑनलाइन बेचा सकता है. व्यापारी इन बाजारों के उत्पादों की बोली लगा सकते हैं.

Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version