रंजिश में दो पक्षों में रोड़ेबाजी व सैकड़ों राउंड फायरिंग से दहला पूरा गांव

patna news: मनेर. रविवार को ब्यापुर गांव में पूर्व के रंजिश को लेकर दो पक्षों में रोड़ेबाजी के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई.

By VIPIN PRAKASH YADAV | May 25, 2025 10:52 PM
an image

मनेर. रविवार को ब्यापुर गांव में पूर्व के रंजिश को लेकर दो पक्षों में रोड़ेबाजी के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. दोनों पक्षों के बीच हुई अंधाधुंध गोलीबारी से गांव व गली में भगदड़ मची रही. घंटों ब्यापुर गांव रण क्षेत्र में तब्दील रहा. जहां गोलियों की तड़ताड़ाहट व पथराव से गांव के लोग दहशत के बीच रहे. बताया जाता है कि करीब सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं. रोड़ेबाजी और गोलीबारी में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. वहीं शनिवार की देर रात भी गोलीबारी व रोड़ेबाजी दोनों पक्ष में हुई. पुलिस मौके पर पहुंचने के बावजूद इस घटना को रोकने में असफल रही. गोलीबारी में कई लोगों के घर की चहारदीवारी छलनी-छलनी हो गयी. महिला सहित आधा दर्जन गिरफ्तार. हरेन्द्र राय व जसवीर के बीच विवाद हुआ था.

बताया जाता है कि मनेर के ब्यापुर गांव में पूर्व के रंजिश को लेकर गांव के दो पक्ष के बीच अचानक तनातनी का माहौल बन गया. पुलिस से बेखौफ होकर दोनों पक्ष काफी संख्या में जुटकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इसके अलावा रोड़ेबाजी के दौरान गांव की सड़क पर ईंट-पत्थर बिखरे नजर आये.

दो दिन पहले भी हुई थी गोलीबारी

लोगों ने बताया कि दो दिन पहले और बीती देर रात शनिवार को भी दर्जनों राउंड फायरिंग व रोड़ेबाजी हुई थी. स्थानीय पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर पहुंची. लेकिन दुबारा रविवार को फिर सैकड़ो राउंड गोलीबारी व रोड़ेबाजी हुई, लेकिन पुलिस घटना को रोकने में पूरी तरह से विफल रही. जिसे लेकर लोग पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं. इधर सिटी एसपी पश्चिमी शरथ एसआर ने बताया कि पूर्व के रंजीत को लेकर दो पक्षों में मारपीट, रोड़ेबाजी और गोलीबारी हुई थी. सभी लोग मौके से फरार हैं. इस मामले में रोड़ेबाजी के दौरान ईंट लगने से एक युवक घायल हो गया है. जिसका इलाज चल रहा है. वहीं मामले में शामिल लोगों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version