मनेर. रविवार को ब्यापुर गांव में पूर्व के रंजिश को लेकर दो पक्षों में रोड़ेबाजी के साथ ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. दोनों पक्षों के बीच हुई अंधाधुंध गोलीबारी से गांव व गली में भगदड़ मची रही. घंटों ब्यापुर गांव रण क्षेत्र में तब्दील रहा. जहां गोलियों की तड़ताड़ाहट व पथराव से गांव के लोग दहशत के बीच रहे. बताया जाता है कि करीब सैकड़ों राउंड गोलियां चलीं. रोड़ेबाजी और गोलीबारी में महिला सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जिनका इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. वहीं शनिवार की देर रात भी गोलीबारी व रोड़ेबाजी दोनों पक्ष में हुई. पुलिस मौके पर पहुंचने के बावजूद इस घटना को रोकने में असफल रही. गोलीबारी में कई लोगों के घर की चहारदीवारी छलनी-छलनी हो गयी. महिला सहित आधा दर्जन गिरफ्तार. हरेन्द्र राय व जसवीर के बीच विवाद हुआ था.
बताया जाता है कि मनेर के ब्यापुर गांव में पूर्व के रंजिश को लेकर गांव के दो पक्ष के बीच अचानक तनातनी का माहौल बन गया. पुलिस से बेखौफ होकर दोनों पक्ष काफी संख्या में जुटकर ताबड़तोड़ गोलीबारी की. इसके अलावा रोड़ेबाजी के दौरान गांव की सड़क पर ईंट-पत्थर बिखरे नजर आये.