2047 तक राज्य को विकसित बनाने की रणनीति तैयार करने वाला बिहार देश का पहला राज्य

विकसित भारत के साथ विकसित बिहार बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए योजना विकास विभाग में एक विशेष रणनीतिक केंद्र बनाया गया है

By DURGESH KUMAR | June 10, 2025 7:29 PM
an image

योजना विकास विभाग के इस केंद्र पर विभागों के आकंड़ों पर रखी जायेगा नजर,आंकड़ों का विश्लेषण कर तय की जायेगी रणनीति संवाददाता,पटना विकसित भारत के साथ विकसित बिहार बनाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए योजना विकास विभाग में एक विशेष रणनीतिक केंद्र बनाया गया है. इस विशेष केंद्र से सभी विभागों के आकंड़ों पर नजर रखा जायेगी.विभागों के आंकड़ों को आधार बनाकर बिहार को 2047 तक किस तरह से विकसित बनाया जाये, इसके लिए विशेष रणनीति भी तय की जायेगी.पुराना सचिवालय के भूतल पर स्थित इस विशेष केंद्र का उद्घाटन जल्द ही किया जायेगा. इस केंद्र के लिए नियुक्ति कंसल्टेंट के अधिकारी और कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं. रणनीतिक केंद्र के डायस बोर्ड पर चलता रहेगा आंकड़ों का सीरीज रणनीतिक केंद्र के डायस बोर्ड पर विभागीय आंकड़ों के सीरीज के साथ विकास के पैमाने पर बिहार के विकास से संबंधित इंडीकेटर पर भी होगा. मसलन राज्य की विकास दर और अनाजों के उत्पादन में राष्ट्रीय स्तर से तुलना आदि. विकसित बिहार 2047 के लिए तैयार किया जा रहा है विजन डाक्यूमेंट विकसित बिहार 2047 के लिए राज्य एक विजन डाक्यूमेंट तैयार कर रहा है.इसके लिए राज्य सरकार ने सचिवों का समूह गठन किया है.यह विजन डाक्यूमेंट बिपार्ड द्वारा तैयार किया जा रहा है.सचिवों का समूह बिहार अपनी भविष्य की कार्ययोजना बनायेगा. इनमें सामाजिक क्षेत्र, आधारभूत संरचना, ग्रामीण विकास व कृषि, आर्थिक विकास एवं वित्त, सुरक्षा, सामाजिक न्याय और समावेशन, शासन, प्रौद्योगिकी और पारदर्शिता, संसाधन: ऊर्जा एवं खान, व्यापार और उद्योग, शहरीकरण तथा सेवाएं का चयन किया गया है. रणनीतिक केंद्र बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य नीति आयोग के एडिशनल मिशन डायरेक्टर आनंद शेखर ने बताया कि इस तरह का केंद्र बनाने वाला बिहार देश का पहला राज्य है.आने वाले दिनों में इस रणनीति का लाभ राज्य को मिलेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version