संवाददाता, पटना : मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार रविवार को शहर के मौसम में बदलाव देखा गया. दोपहर बाद आसमान को बादलों ने घेरना शुरू कर दिया था. शाम साढ़े चार बजे के करीब राजधानी पूरी तरह से काले बादलों से ढक गयी. इसके बाद तेज हवाओं के साथ शहर के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई, जबकि कुछ इलाकों में बूंदाबांदी ही हुई. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि शहर में 33 किमी की रफ्तार से दक्षिण-पूर्वी हवाएं आधा घंटा तक चलीं. वहीं, 4.6 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गयी है. बारिश व बादल के कारण रविवार को शहर का अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान उससे अधिक 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें