मसौढ़ी. धनरूआ थाना क्षेत्र के दमड़ीचक पुल के पास गुरुवार की रात सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान शिवम कुमार के रूप में हुई है, जो मसौढ़ी अनुमंडल की चरमा पंचायत के दुधिचक गांव निवासी राजेश गिरी का पुत्र था, और मसौढ़ी में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शिवम कुमार देर रात कहीं से निमंत्रण से लौट रहा था, तभी दमड़ीचक के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. इससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. हादसे के दौरान उस रास्ते से गुजर रहीं स्थानीय विधायक रेखा देवी और उनके लोगों ने सड़क पर लहूलुहान स्थिति में पड़ा देख उसे अनुमंडदीय अस्पताल लेकर पहुंचीं. लेकिन ज्यादा खून निकलने से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शिवम के असमय निधन की खबर से गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. ग्रामीणों का कहना है कि शिवम बेहद मिलनसार और होनहार युवक था. उसके चले जाने से पूरा गांव स्तब्ध है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस दुर्घटना की गहन जांच हो और दोषी वाहन चालक को शीघ्र गिरफ्तार किया जाये.
संबंधित खबर
और खबरें