संवाददाता, पटना : बीएन कॉलेज में मंगलवार को हुई बमबाजी में घायल छात्र सुजीत कुमार पांडे की हालत नाजुक है. परिवार वाले मेदांता हाॅस्पिटल से नाम कटा कर उसे अपने घर रोहतास ले गये. बुधवार की देर शाम सात बजे सेंट्रल एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि अभी उसका इलाज चल रहा है. वहीं, अस्पताल के सूत्र के अनुसार सुजीत का ब्रेन डेड हो चुका है. सुजीत के पिता ने धर्मेंद्र पांडेय ने बताया कि घर में बेटी की शादी की तैयारी चल रही थी. मंगलवार को घटना की अचानक जानकारी मिलने के बाद पूरा परिवार सदमे में है. दो भाई व एक बहन में बड़ा सुजीत बीएन कॉलेज में सेकेंड इयर का छात्र है. छोटा भाई भुटकुन भी इसी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा है. पिता ने छोटे भाई को भी कॉलेज छोड़ने के लिए कहा है.
संबंधित खबर
और खबरें