वीमेंस कॉलेज में छात्राओं ने थीम बेस्ड पतंग तैयार कर आसमान में उड़ाया

पटना वीमेंस कॉलेज पीडब्ल्यूसी के एलुमनाइ एसोसिएशन, इको टास्क फोर्स, सृष्टि क्लब और तरुमित्र के सहयोग से ऑर्गेनिक मकर संक्रांति मनायी गयी

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 7:05 PM
an image

संवाददाता, पटना

टीचर्स और छात्राओं ने दिया अर्थ टैक्स

प्रतियोगिता से पहले अर्थ टैक्स (प्रकृति कर) के प्रतीकात्मक भुगतान से हुई, जिसमें मुट्ठी भर चावल प्राचार्या के साथ टीचर्स और छात्राओं ने दिया. इसके बाद प्राचार्या डॉ सिस्टर एम रश्मि एसी ने पतंग उड़ाने की शुरुआत की जिसमें अन्य शिक्षकों ने भी भाग लिया. समारोह का समापन खिचड़ी भोज के साथ हुआ, जो सभी शिक्षकगण और स्टाफ सदस्यों के साथ साझा किया गया. यह खिचड़ी आइसीडब्ल्यूए के बच्चों के बीच भी वितरित की गयी. पूरे कार्यक्रम का संचालन सृष्टि इन्वायरमेंट क्लब की समन्वयक मीनाक्षी मिश्रा ने किया. यह आयोजन डॉ अमिता जायसवाल, अध्यक्ष पीडब्ल्यूसी एलुमनी एसोसिएशन, डॉ शोभा श्रीवास्तव उपाध्यक्ष इको टास्क फोर्स, औ मीनाक्षी मिश्रा समन्वयक सृष्टि इन्वायरमेंट क्लब के नेतृत्व में बड़ी कुशलता से संपन्न हुआ. यह उत्सव स्थायी प्रथाओं, सांस्कृतिक विरासत और सामुदायिक सहभागिता के प्रति कॉलेज की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version