डीएमआइ में छह राज्यों के विद्यार्थियों ने लिया नामांकन

पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) सत्र 2025-27 में नामांकित विद्यार्थियों का 15 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम प्रारंभ हो गया

By AJAY KUMAR | June 26, 2025 1:21 AM
an image

– पीजीडीएम 2025-27 सत्र का 15 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम प्रारंभ, कोर्स, एकेडमिक कैलेंडर, संभावना आदि से अवगत हो रहे विद्यार्थी पटना. डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ), पटना में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (डेवलपमेंट मैनेजमेंट) सत्र 2025-27 में नामांकित विद्यार्थियों का 15 दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम प्रारंभ हो गया है. इसमें विद्यार्थियों को पीजीडीएम कोर्स, एकेडमिक कैलेंडर, संभावना, फील्ड वर्क आदि के साथ सॉफ्ट स्किल, क्वांटिटेटिव स्किल, व्यावहारिक ज्ञान आदि से अवगत कराया जा रहा है. नामांकित विद्यार्थियों में बिहार सहित झारखंड, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल व दिल्ली के विद्यार्थी शामिल हैं. नामांकित 47 प्रतिशत विद्यार्थियों ने कैट, सीमैट, मैट जैसी प्रवेश परीक्षाओं में बेहतर स्कोर कर 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप प्राप्त की है. 90 पर्सेंटाइल से अधिक स्कोर वाले विद्यार्थियों को नामांकन शुल्क में 100 प्रतिशत की स्कॉलरशिप दिया गया है. नियमित कक्षाएं सात जुलाई से शुरू होंगी. इससे पहले विद्यार्थी राज्य के विभिन्न जिलों में जाकर विकास कार्यों में जुड़े लोगों का अनुभव और संभावनाओं को समझेंगे. गांव और कस्बों में लगेंगी एक तिहाई कक्षा कोऑर्डिनेटर प्रो गौरव मिश्रा ने कहा कि प्रबंधन कोर्स में स्नातक में विविध संकाय वाले विद्यार्थियों का शामिल होना बेहतर होता है. एक-दूसरे के अनुभव से बहुत कुछ सीखने को मिलता है. नामांकित विद्यार्थियों में निफ्ट मुंबई और ट्रिपल आइटी से भी स्नातक हैं. डीएमआइ में दो वर्षों के कोर्स में एक तिहाई समय विद्यार्थियों को विकास कार्यों को समझने के लिए गांव, कस्बें और शहरों में रहना होगा. इस दौरान विकास कार्यों से जुड़े ग्रामीण, महिला उद्यमी, जन प्रतिनिधि, सरकारी कर्मी व अधिकारी, समाजसेवी, किसान आदि विद्यार्थियों को अपने अनुभव से रूबरू करायेंगे. इन संस्थानों के विद्यार्थियों ने लिया नामांकन : निफ्ट मुंबई, ट्रिपलआइटी धारवाड़, बीएचयू, मणिपाल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, केआइआइटी यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर, बीआइटी मेसरा, पटना वीमेंस कॉलेज, गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, नोएडा इंटीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी आदि.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version