जेडी वीमेंस कॉलेज : छात्राओं को बैंक के काम काज के बारे में दी गयी जानकारी

ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन के जरिये उन्होंने एसबीआइ के कर्मचारियों के अनुभवों को भी साझा किया

By JUHI SMITA | July 1, 2025 7:02 PM
an image

संवाददाता, पटना एसबीआइ बैंक डे के अवसर पर जेडी वीमेंस कॉलेज परिसर के विज्ञान सभागार में एसबीआइ और कॉलेज आइक्यूएसी सेल, स्किल डेवलपमेंट सेल के संयुक्त सहयोग में सेंसेटाइजेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में रीजनल ऑफिस के मैनेजर बृज किशोर ने छात्राओं को बताया कि एसबीआइ को बेस्ट बैंक ऑफ इंडिया का नाम दिया गया है. ऑडियो विजुअल प्रेजेंटेशन के जरिये उन्होंने एसबीआइ के कर्मचारियों के अनुभवों को भी साझा किया. एसबीआइ के एचआर मैनेजर तरुण ने छात्राओं को बैंक पीओ के एग्जाम फॉर्म भरने से जुड़ी जानकारियां दीं. जेडी वीमेंस कॉलेज ब्रांच के मैनेजर अभिषेक ने भी लड़कियों को एसबीआइ से जुड़े रहने के लिए प्रोत्साहित किया और एसबीआइ में निवेश, लोन के बारे में कई जानकारियां दीं. इस कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्या प्रो मीरा कुमारी ने छात्राओं को बैंकिंग सेक्टर में रोजगार के बढ़ते अवसर के बारे में बताया. कार्यक्रम का सफल आयोजन प्रो मालिनी वर्मा और प्रो बृजबाला के निर्देशन में हुआ. धन्यवाद ज्ञापन स्किल डेवलपमेंट सेल की सदस्य डॉ मृणाल मंजरी ने दिया. कार्यक्रम में 200 छात्राओं के साथ डॉ रेखा मिश्रा, डॉ ज्योतिमां डॉ कुमकुम, डॉ रंजू आदि मौजूद थीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version