संवाददाता, पटना गंगा देवी महिला कॉलेज में एनएसएस सेहत केंद्र के बैनर तले कैंसर की बीमारी के विषय में छात्राओं को जागरूक किया गया. डॉ रितु शर्मा ने कैंसर से बचने के विभिन्न उपायों से छात्राओं को अवगत कराया. खान-पान में सावधानी बरतने की सलाह दी. महिला विकास मंच की अध्यक्षा वीणा मानवी ने छात्राओं को सेक्सुअल हैरेसमेंट और डोमेस्टिक वायलेंस की जानकारी दी. उन्होंने यह भी कहा कि बच्चियों को मानसिक, शारीरिक तौर पर मजबूत होना चाहिए. कभी-कभी बच्चियां डिप्रेशन की शिकार हो जाती हैं.उन्हें अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाना चाहिए व असामाजिक तत्वों के विरुद्ध आवाज उठानी चाहिए. प्राचार्या प्रो रिमझिम शील ने कहा कि आप हमारे भविष्य हैं इसलिए अगर आप सुरक्षित रहेंगी तो देश सुरक्षित रहेगा. मिशन जुगनू की अध्यक्ष डॉ उपासना वोहरा ने छात्राओं को जीवनशैली के विषय में जागरूक किया. उन्होंने कहा कि हमारी बच्चियां जंक फूड खाती हैं लेट से सोती हैं और लेट से उठती हैं, इससे उनके शरीर में हार्मोनल बदलाव आता है. इसका असर उनके शरीर पर पड़ता है इसलिए बच्चियों को अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए. मोबाइल का जरूरत से ज्यादा प्रयोग नहीं करना चाहिए. आयुर्वेद में बहुत से ऐसे बीज हैं, जो तन और मन दोनों के लिए लाभकारी हैं. स्वस्थ रहने के लिए इनका प्रयोग करना चाहिए. छात्राओं के बीच सैनिटरी पैड का निशुल्क वितरण किया गया. इस प्रोग्राम की को-ऑर्डिनेटर डॉक्टर दीक्षा सिंह ने भी छात्राओं को संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन कॉलेज की बरसर डॉ सजना शिल्पी ने किया. उन्होंने यह कहा कि इस प्रोग्राम को मैं यूट्यूब के माध्यम से देखती हूं. कॉलेज की सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और छात्राएं उपस्थित रहीं.
संबंधित खबर
और खबरें