‘CM हाउस से तय होती थी अपहरण की डील’, लालू यादव के साले का सनसनीखेज खुलासा

Lalu Yadav : सुभाष यादव जो राबड़ी देवी के भाई हैं, उन्होंने दावा किया है कि राजद के शासनकाल में मुख्यमंत्री आवास से किडनैपिंग केस में डील हुआ करती थी. एक अपहरण केस का जिक्र करते हुए उन्होंने बड़ा खुलासा किया है.

By Paritosh Shahi | February 13, 2025 4:21 PM
an image

Lalu Yadav : बिहार के पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव के साले सुभाष यादव ने राजद के शासनकाल पर बड़ा खुलासा किया है. प्रभात खबर से बात करते हुए उन्होंने कहा, “उस दौर में बिहार में जो अपहरण हुआ करता था उसमें बंधक को छुड़ाने के लिए दी जाने वाली फिरौती की डील लालू यादव करवाते थे.” सुभाष यादव ने एक अपहरण केस का जिक्र करते हुए कहा, “नेपाल से लोग आ रहे थे, तो बॉडर इलाके में एक किडनैपिंग हुई थी. इसका आरोप जाकिर हुसैन पर लगा था. वो अभी भी जिंदा है. इस किडनैपिंग को लेकर मोहम्मद शहाबुद्दीन और लालू यादव ने फोन किया था और अपहृत छोड़ने को कहा. लेकिन उसने ये किडनैपिंग नहीं की थी. कोई दूसरा आदमी था. फिर शहाबुद्दीन और लालू यादव ने इसको लेकर बात किया. सीएम हाउस में डील हुआ और फिर उसे व्यक्ति को सकुशल लौटाया गया.”

लालू यादव का बंधुआ मजदूर नहीं है दूसरा समाज

सुभाष यादव ने आगे कहा कि जब-जब लालू यादव बराबर अपने बेटे के बारे में बयान देते हैं और उसका हाल और बुरा हो जाता है. लोकसभा चुनाव में लालू यादव सभी सीटों पर जीतने का दावा कर रहे थे लेकिन 4 सीट पर रुक गए. उपचुनाव में सभी सीट हार गए. राजद उस सीट पर भी हार गई जिस पर लालू यादव प्रचार करने गए थे. सुभाष यादव ने आगे कहा कि लालू के कहने पर यादव और मुस्लिम समाज तो वोट देगा लेकिन दूसरा समाज उनका बंधुआ मजदूर नहीं है जो बात मान लेगा.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

रिश्ता बिगड़ने पर क्या बोले सुभाष

सुभाष यादव ने कहा, “बिहार में झूठ बोल के बताया गया कि सुभाष यादव चोर है. नाम बिगाड़ दिया गया. लालू यादव और राबड़ी देवी ने मेरा नाम ख़राब करवाया.” उन्होंने आगे कहा, “दोनों बेटा जवान हो रहा था, बेटी का शादी-विवाह हो रहा था. इसलिए, अब हमलोग की कोई जरूरत नहीं रह गई थी. उनको डर था, चार-पांच आदमी भड़काते रहते थे. इस वजह से हमारा रिश्ता बिगड़ गया. पिछले 21 वर्षों से हम कभी नहीं मिले हैं. किसी भी तरफ से मिलने की पहल नहीं हुई है.”

इसे भी पढ़ें: चौकीदार के भाई की सिर पर वार कर हत्या, मक्के के खेत से बरामद हुआ शव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version