Success Story: बिहार की पिंकी ने 50 हजार लोन लेकर शुरू किया बिजनेस, आज कमा रही हैं साढ़े तीन लाख रुपए

Success Story: भागलपुर की पिंकी ने जीविका से लोन लेकर कारोबार शुरू किया था. आज सालाना साढ़े तीन लाख रुपए तक कमा रही हैं.

By Anand Shekhar | January 28, 2025 5:47 PM
an image

Success Story: बिहार के भागलपुर की रहने वाली पिंकी देवी ने महज 50 हजार रुपए से कारोबार शुरू कर अपनी जिंदगी पूरी तरह बदल दी है. पिंकी के पति का कारोबार ठीक नहीं चल रहा था, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी. ऐसे में पिंकी ने जीविका के अनन्या स्वयं सहायता समूह से 50 हजार रुपए कर्ज लिया और सन्हौला बाजार में दुकान किराए पर लेकर बैग, बेल्ट और टोपी बेचने का कारोबार शुरू किया. आज पिंकी हर महीने 25 से 30 हजार रुपए कमा रही हैं. उनकी सालाना आमदनी तीन से साढ़े तीन लाख रुपए तक पहुंच गई है.

क्या कहती हैं पिंकी

दुकान में बढ़े निवेश और बिक्री ने पिंकी के परिवार की जिंदगी पूरी तरह बदल दी है. उनके बच्चे अब बेहतर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और घर में खुशी का माहौल है. पिंकी देवी कहती हैं, ‘जीविका ने न सिर्फ मेरे कारोबार को नई दिशा दी है, बल्कि मेरे पूरे परिवार को भी नई पहचान दी है. संघर्ष और मेहनत से हर सपना पूरा किया जा सकता है.’

जीविका क्या है?

ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए बिहार सरकार ने 2006 में जीविका परियोजना की शुरुआत की थी. इसकी शुरुआत बिहार के 5 जिलों मुजफ्फरपुर, नालंदा, मधुबनी, पूर्णिया और गया से हुई थी. इसके बाद 2007 में जीविका का दायरा बढ़कर 6 जिलों मधुबनी, मुजफ्फरपुर, गया, नालंदा, खगड़िया, पूर्णिया के 18 प्रखंडों तक पहुंच गया. साल 2009 में इन जिलों के 24 अतिरिक्त प्रखंडों के साथ-साथ मधेपुरा और सुपौल के 2 प्रखंडों को भी इसमें शामिल किया गया.

Also Read : Muzaffarpur News: अब फर्जी ऑफर लेटर देकर स्टूडेंट्स से ठगी कर रहे अपराधी, AICTE ने जारी किया निर्देश

जीविका से एक करोड़ से ज्यादा महिलाओं को हुआ फायदा

जीविका की सफलता को देखते हुए 2013 में इसका विस्तार राज्य के सभी 534 प्रखंडों में कर दिया गया. अब तक 10 लाख 63 हजार स्वयं सहायता समूह का गठन हो चुका है और 1 करोड़ 35 लाख से ज्यादा महिलाएं जीविका से जुड़कर ‘जीविका दीदी’ बन चुकी हैं.

Also Read : Bihar News: बगहा में 30 करोड़ की लागत से बनेगा 100 बेड का अनुमंडलीय अस्पताल, जानें किस कंपनी को मिली जिम्मेदारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version