बिहार में सुधा दूध हुआ महंगा, 22 मई से लागू होंगे नए दाम, जानें किस वेरिएंट की कीमत कितनी बढ़ी

Sudha Milk Rate: बिहार में सुधा दूध पीने वालों को अब ज्यादा कीमत चुकानी होगी. कॉम्फेड ने दूध की कीमतों में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है, जो 22 मई से लागू होगी. बढ़ी हुई कीमतें बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में प्रभावी रहेंगी.

By Abhinandan Pandey | May 21, 2025 2:50 PM
feature

Sudha Milk Rate: बिहारवासियों को अब दूध के लिए ज्यादा पैसे चुकाने होंगे. राज्य की प्रमुख दुग्ध आपूर्ति संस्था बिहार स्टेट मिल्क कोऑपरेटिव फेडरेशन (COMFED) ने सुधा दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. नई दरें 22 मई 2025 से लागू होंगी. कॉम्फेड द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सुधा दूध के विभिन्न वेरिएंट्स की कीमत में 2 से 3 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की गई है.

तीन रुपये बढ़ी सुधा की दूध की कीमत

नए रेट के अनुसार, सुधा फुल क्रीम दूध ‘गोल्ड’ की कीमत 62 रुपये से बढ़ाकर 65 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है. वहीं, सुधा शक्ति दूध अब 55 रुपये के बजाय 57 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. गाय के दूध की कीमत भी 52 रुपये से बढ़ाकर 54 रुपये कर दी गई है.

यह बढ़ोतरी बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में लागू की जाएगी. दोनों राज्यों के लिए कॉम्फेड ने अलग-अलग आदेश जारी किए हैं. हालांकि, फिलहाल सुधा के अन्य उत्पादों जैसे घी, दही, लस्सी, पेड़ा आदि की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.

दूध के दाम बढ़ने से घरेलू बजट पर असर

सुधा दूध बिहार-झारखंड के लाखों उपभोक्ताओं की पहली पसंद है. ऐसे में दाम बढ़ने का सीधा असर आम आदमी के घरेलू बजट पर पड़ेगा. खासकर उन परिवारों के लिए यह महंगाई और चिंता बढ़ाने वाली खबर है, जिनका दैनिक खर्च दूध पर काफी हद तक निर्भर रहता है.

अमूल ने पहले ही बढ़ाए थे दाम

गौरतलब है कि इससे पहले साल की शुरुआत में अमूल डेयरी ने भी दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी. अमूल स्टैंडर्ड दूध, भैंस का दूध, गोल्ड, स्लिम एंड ट्रिम, ताजा और टी-स्पेशल जैसे वेरिएंट्स की कीमतों में बदलाव किया गया था.

जानकारों के मुताबिक, उत्पादन लागत, पशुचारे की बढ़ती कीमतें और वितरण खर्च में वृद्धि के चलते यह कदम उठाया गया है. हालांकि सुधा दूध की कीमतों में हालिया बढ़ोतरी को लेकर उपभोक्ताओं में नाराजगी भी देखने को मिल रही है.

Also Read: बिहार में बाढ़ से उजड़ते आशियाने, तबाही और बेबसी की कहानी, पढ़िए पिछले चार वर्षों में जनता ने क्या कुछ खोया

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version