Sultanganj Aguwani Bridge: एक बार फिर शुरू होगा सुल्तानगंज-अगुवानी फोरलेन पुल के निर्माण का काम, इस साल तक हो सकेगा पूरा…

Sultanganj Aguwani Bridge: बिहार में चुनावी साल को लेकर कई सारे तोहफे बिहार और केंद्र सरकार की ओर से लोगों को दिए जा रहे हैं. कहीं पुल तो कहीं एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है. इस बीच सुल्तानगंज-अगुवानी फोरलेन पुल को लेकर बड़ी खबर आ गई है. जल्द ही फिर से इसका निर्माण कार्य शुरू होने वाला है.

By Preeti Dayal | June 5, 2025 3:59 PM
an image

Sultanganj Aguwani Bridge: सुल्तानगंज-अगुवानी फोरलेन पुल से तो आप सब वाकिफ ही होंगे. इस पुल का स्ट्रेचर हवा के झोंके से गिर गया था, जिसके बाद इस पर जमकर सियासत भी हुई थी. विपक्ष की ओर से सरकार पर जमकर निशाना साधा गया था. इसके बाद इस पुल के निर्माण को लेकर कार्य शुरू नहीं हो पाया था. इस बीच बिहार के लिए चुनावी साल होने के कारण कई तोहफे बिहार के लोगों को दी जा रही है. कहीं एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं कई गंगा नदी पर पुल का निर्माण भी किया जा रहा है. इस क्रम में सुल्तानगंज-अगुवानी फोरलेन पुल के निर्माण को लेकर अपडेट सामने आ गया है. दरअसल, एक बार फिर से पुल का निर्माण कार्य शुरू होने वाला है.

रिपोर्ट आने का हो रहा इंतजार

बता दें कि, कई बार इस पुल का डेडलाइन भी खत्म हो चुका है. इधर एक बार फिर पुल का निर्माण कार्य शुरू होने की आस जगी है. हालांकि, इस पुल का निर्माण कार्य जून के पहले सप्ताह तक प्रारंभ होना था. लेकिन, अब तक इस पर कोई अपडेट सामने नहीं आया. इधर, इस संबंध में प्रोजेक्ट के सीनियर इंजीनियर शशिभूषण सिंह की माने तो, काम जल्द ही शुरू हो जाएगा. इस सुपर स्ट्रेचकर के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं. हालांकि, इसे लेकर आखिरी जांच होनी बाकी है, जो कि आईआईटी रुड़की की ओर से की जाएगी. जांच के बाद रिपोर्ट सामने आने के बाद ही काम शुरू होगा. मलबा हटाया जाएगा और नया डिजाइन सामने आने के बाद काम जोर-शोर से किया जाएगा.

डॉल्फिन वेधशाला भी बनाया जाएगा

बता दें कि, लगातार पुल के टूटने से इसका काम अधूरा पड़ा रह गया. इस पुल को 1710 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है. इसकी लंबाई 3.16 किलोमीटर रहने वाली है. इस बार पुल को लेकर खास बात यह भी कही जा रही है कि, इसके पाया नंबर 10 के पास डॉल्फिन वेधशाला बनाया जा रहा है. जिससे यहां से गुजरने वाले लोग डॉल्फिन का अठखेलियां देख पायेंगे. इस पुल का निर्माण कार्य साल 2026 तक पूरा कर लेने की बात कही जा रही है. इसके साथ ही इसके बनने से झारखंड जाना आसान हो जाएगा. इसके अलावा खगड़िया और भागलपुर के बीच कनेक्टिविटी भी बेहतर होगी. लोगों के समय की बचत होगी.

Also Read: पायलट ने नैपकिन पर कुछ देखा और फ्लाइट को जवानों ने घेर लिया, पटना एयरपोर्ट पर मचा हड़कंप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version