Train Status: भागलपुर समर स्पेशल समेत दो ट्रेनें लेट, सुल्तानगंज से अगले छह घंटे में गुजरेंगी 20 ट्रेंने
Sultanganj Train Status: सावन के चौथे सोमवारी को बिहार के सुल्तानगंज स्टेशन पर कांवरियों की खासी भीड़ बढ़ जाती है. सावन माह में कांवरियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने यहां हर ट्रेन का ठहराव दिया है.
By Ashish Jha | August 12, 2024 2:53 PM
Sultanganj Train Status: पटना. सावन माह के चौथे सोमवार को बड़ी संख्या में कांवरिये सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे. रविवार को कांवरियों के लिए कई ट्रेनों में सीटें उपलब्ध नहीं रहीं. इस सोमवार को कांवरियों की भीड़ पिछली बार से अधिक देखी जा रही है. यहां आनेवाली अधिकतर ट्रेनों में सोमवार को अच्छी भीड़ देखी गयी. किसी भी ट्रेन में बैठने की जगह नहीं है. किसी तरह लोग खड़े होकर सफर करते दिख रहे हैं. सुल्तानगंज से गुजरनेवाली किसी भी ट्रेन में आरक्षित सीटें खाली नहीं हैं. सामान्य डिब्बे में भी लोगों के बैठने की जगह कुछ ही ट्रेनों में मिल रही है.
सुल्तानगंज से अगले छह घंटे में गुजरेंगी 20 ट्रेनें
सोमवार को दोपहर बाद सुल्तानगंज पहुंचनेवाली ट्रेनों की स्थिति पर अगर गौर करें तो यहां से गुजरनेवाली अधिकतर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चल रही हैं, भागलपुर समर स्पेशल समेत 2 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. सुल्तानगंज स्टेशन से सोमवार दोपहर बाद तीन बजे से अगले छह घंटे में कुल 20 ट्रेनों की आवाजाही होगी. इनमें भागलपुर समर स्पेशल अपने निर्धारत समय से करीब 12 घंटे 10 मिनट की देरी से चल रही है. वहीं गया पेसेंजर भी अपने निर्धारत समय से करीब 14 मिनट की देरी से चल रही है. इसके अलावा दिल्ली मालदा, ब्रह्मपुत्र और इंटरसिटी जैसी तमाम ट्रेनें अन्य दिनों की तरह ही अपने निर्धारत समय से चल रही हैं.
सुल्तानगंज से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में कांवरियों की भीड़ देखी जा रही है. कुछ ट्रेनों में चेकिंग के दौरान बिना टिकट सफर करते कांवरियों को पकड़ा भी गया है. सावन के दौरान यहां से गुजरनेवाली सभी ट्रेनों का सुल्तानगंज में न्यूनतम दो मिनट का ठहराव दिया गया है. मौसम में आये बदलाव को लेकर इस सप्ताह यहां कांवरियों के आने की संख्या में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है. कांवरियों को लेकर रेलवे में कई प्रकार की यात्री सुविधाएं यहां दे रखी है. राज्य और जिला प्रशासन की ओर से भी यहां बेहतर इंतेजाम किये गये हैं.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.