सरकारी स्कूलाें में शुरू हुआ समर कैंप

सरकारी स्कूलों में दो जून से गर्मी की छुट्टी होनी है. इससे पहले स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप 20 मई से ही शुरू हो गया है

By AMBER MD | May 21, 2025 9:35 PM
an image

बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर, भारत माता और भारतीय सेना पर तैयार की आकर्षक पेंटिंग

संवाददाता, पटना

सरकारी स्कूलों में दो जून से गर्मी की छुट्टी होनी है. इससे पहले स्कूली बच्चों के लिए समर कैंप 20 मई से ही शुरू हो गया है. समर कैंप में कक्षा पांच और छह के बच्चों को गणितीय कौशल, चित्रकारी, गीत-संगीत आदि की जानकारी दी जा रही है. यह समर कैंप 20 जून तक संचालित किया जायेगा. बुधवार को जिले विभिन्न स्कूलों में समर कैंप का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने चित्रकारी बनाने के लिए विषय दिया गया है. बच्चों ने भारत माता का आकर्षक फोटो, आपरेशन सिंदूर, भारतीय सेना जैसे विषय पर पेंटिंग तैयार कर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया. इस अवसर पर गीत-संगीत का भी आयोजन किया गया. समर कैंप में देश भक्ति गीतों को विभिन्न भाषाओं में गाकर बच्चों को सुनाया गया. इसके साथ ही बच्चों को विशिष्ट वाद्य यंत्रों से भी परिचय कराया गया. स्थानीय चित्रकारी शैलियां व वस्तु कलाकृतियों की जानकारी दी गयी. समर कैंप में प्रथम संस्था और स्कूल के शिक्षक सहयोग कर रहे हैं. 20 जून तक तक चलने वाले समर कैंप में प्रतिदिन एक से डेढ़ घंटे तक गणित विषय पर बच्चों को विशेष शिक्षण प्रदान किया जायेगा. प्रत्येक कैंप में 10 से 15 बच्चों को शामिल किया गया है. इसमें एनसीसी कैडेट, शिक्षा सेवक, पॉलिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र, जीविका दीदी सहित अन्य युवा वर्ग में सहयोग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version