बिहार में महिला सिपाही को साथी पुलिसकर्मी ने क्यों मारी गोली? एकसाथ छुट्टी लेकर आया था घर

Bihar News: बिहार के कैमूर में सुपौल में तैनात महिला सिपाही सरिता कुमारी को गोली उसके ही सहकर्मी पुलिस जवान ने मारी थी. पुलिस आरोपी सिपाही अजय की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 16, 2025 8:30 AM
feature

बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक महिला सिपाही को बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. गंभीर रूप से जख्मी सुपौल पुलिस बल की महिला सिपाही सरिता कुमारी को इलाज के लिए वाराणसी रेफर किया गया है. गोली मारने का आरोप सहकर्मी पर ही लगा है. जो सुपौल में ही पोस्टेड है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो अपराधियों की गतिविधि भी दिखी है.

साथी सिपाही ने ही मारी गोली

जख्मी महिला सिपाही सरिता कुमारी सुपौल में पदस्थापित हैं. वो छुट्टी लेकर अपने घर आयी थीं. रविवार को अपने पति के साथ रेलवे स्टेशन जा रही थी. बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से आकर पीठ में गोली मार दी. आरोप साथ ही काम करने वाले पुलिसकर्मी बेलांव थाना क्षेत्र के मरिचांव गांव के निवासी बिहार पुलिस के सिपाही अजय पासवान पर लगा है. जो सुपौल में ही पोस्टेड है. वो भी इन दिनों छुट्टी लेकर अपने गांव आया था. जख्मी महिला सिपाही का रिश्तेदार भी इसे बताया जा रहा है.

ALSO READ: बिहार में डूबने से 7 लोगों की मौत, नहाने के दौरान मासूम भाई-बहन और चचेरी बहनों की भी गयी जान

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

रविवार की अहले सुबह गुरुनानक होटल के पास जहां यह घटना घटी उसका एक सीसीटीवी फुटेज वायरल है. जिसमें बाइक सवार दो अपराधी अंडरपास में घुसकर बाइक खड़ी करते और किसी का इंतजार करते दिख रहे हैं. पुलिस ने आसपास के कई सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला है. प्रथम दृष्टया मामला पैसे के लेन-देन का सामने आया है. महिला सिपाही ने पैसे लेन-देन की बात पुलिस से कही है. हालांकि अन्य बिंदुओं पर भी जांच चल रही है.

महिला सिपाही घर आयी तो अगले दिन ही अजय ने भी ली छुट्टी

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपी के बारे में पता चला कि वो छह जून को छुट्टी पर आया था. जबकि ठीक एक दिन पहले ही सरिता कुमारी पांच जून को छुट्टी लेकर घर पहुंची थी. घटना के दौरान आरोपी सिपाही अजय का मोबाइल लोकेशन भी कुदरा में ही पाया गया है.

आरोपी सिपाही की गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी

मोहनिया के डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि महिला सिपाही को गोली उसके सहकर्मी ने ही मारी है. पुलिस को दिए बयान में जख्मी महिला सिपाही ने कहा कि गोली लगने के बाद पीछे मुड़कर देखा तो गोली मारने वाला अजय पासवान ही था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version