स्वयं जनवरी सत्र का रिजल्ट जारी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्वयं के तहत आयोजित जनवरी 2025 की सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है

By ANURAG PRADHAN | June 27, 2025 7:13 PM
an image

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने स्वयं के तहत आयोजित जनवरी 2025 की सेमेस्टर परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर दिया है. ये परीक्षाएं कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की गयी थीं. जो उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट वेबसाइट exam.nta.ac.in/swayam पर जाकर देख सकते हैं. एनटीए प्रत्येक सत्र में स्वयं ऑनलाइन सर्टिफिकेशन कोर्सेज के लिए सीबीटी और हाइब्रिड मोड में परीक्षाएं आयोजित करता है. जनवरी 2025 सत्र की परीक्षा 17, 18, 24, 25 और 31 मई को कुल 10 सत्रों में आयोजित की गयी थी. इस बार परीक्षा का आयोजन देशभर के 227 शहरों के 310 परीक्षा केंद्रों पर किया गया. कुल 589 कोर्सेज के लिए परीक्षाएं आयोजित की गयीं, जिनमें से 524 कोर्स सीबीटी मोड में और शेष 65 कोर्स हाइब्रिड मोड में कराये गये थे. अगर उम्मीदवारों को किसी भी तरह की जानकारी चाहिए, तो वे swayam@nta.ac.in पर इमेल कर सकते हैं या 011-40759000 पर एनटीए हेल्प डेस्क को कॉल कर सकते हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version