बिहार के आपदा प्रबंधन की नीतियों को लागू करेगा तमिलनाडु

बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों को जानने और अध्ययन करने के लिये शुक्रवार को तमिलनाडु के अपर मुख्य सचिव एसके प्रभाकर के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण का दौरा किया.अपर मुख्य सचवि ने कार्यों की सराहना की

By Prabhat Khabar News Desk | May 25, 2024 1:49 AM
feature

-अपर मुख्य सचिव प्रभाकर के नेतृत्व में आये प्रतिनिधिमंडल ने बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के कार्यों को सराहा संवाददाता,पटना बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे कार्यों को जानने और अध्ययन करने के लिये शुक्रवार को तमिलनाडु के अपर मुख्य सचिव एसके प्रभाकर के नेतृत्व में उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने प्राधिकरण का दौरा किया.अपर मुख्य सचवि ने कार्यों की सराहना की और कहा कि राज्य की आपदा प्रबंधन नीतियों को तमिलनाडु लागू करेगा.प्राधिकरण द्वारा निर्मित नीतीश पेंडेंट,मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम,सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम, सामुदायिक स्वयंसेवक प्रशिक्षण कार्यक्रम, भूकंप रोधी घर निर्माण के लिये राज मिस्त्री प्रशिक्षण कार्यक्रम, दिव्यांग आपदा सुरक्षा कार्यक्रम, अस्पताल अग्नि सुरक्षा कार्यक्रम, ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम अंतर्गत अकीरा मियांवाकी तकनीक, सहित एआर /वीआर तकनीक के माध्यम से जन जागरूकता कार्यक्रमों की जानकारी पाकर तमिलनाडु के अधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की.उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में बाढ़ और अन्य आपदाओं से निपटने में बिहार की कार्यक्रमों से मिली जानकारी की महत्वपूर्णं भूमिका रहेंगी. खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव डॉ. एन श्रवण कुमार ने आपदा प्रबंधन नीतियों के बारे में प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी.वहीं, उपाध्यक्ष डॉ. उदयकांत ने बाढ़ प्रबंधन के लिये भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु के साथ मिलकर किए जा रहे कार्यों के बारे में जानककारी दी.मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ.उदयकांत, सदस्य पीएन राय,कौशल किशोर मिश्र के साथ डॉ.एन श्रवण कुमार, सचिव, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, सीएन प्रभु, बिहार मौसम सेवा केंद्र के निदेशक और प्राधिकरण के पदाधिकारी गण उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version