बिहार एनडीए में उथल-पुथल के बाद मुकेश सहनी को मंत्री पद से हटा दिया गया. वहीं अब पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग अपने पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के उस फैसले को बदलेगी, जिसमें उन्होंने प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति में ’मंत्री’ की भूमिका को हटा कर उनकी जगह अधिकारी को बिठाने का काम किया था.
विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद का आश्वासन
विभाग इसके साथ ही विभाग मछुआ समाज का वर्गीकरण करके सहकारिता विभाग को सूची उपलब्ध कराने एवं उनकी वांछित अहर्ता को प्रकाशित करने का कार्य करेगी. यह आश्वासन उप मुख्यमंत्री सह पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल के नेतृत्व में गये प्रतिनिधिमंडल को दिया. इस दौरान उप मुख्यमंत्री रेणु देवी, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन और सांसद अजय निषाद भी मौजूद रहे.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि सहकारिता विभाग ने छह बार पत्र के माध्यम से पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग से परंपरागत मछुआ समाज का वर्गीकरण करके सूची उपलब्ध कराने को कहा गया, लेकिन दुर्भाग्य से हमारे गठबंधन के तत्कालीन पशु एवं मत्स्य विभाग के मंत्री मुकेश सहनी ने इस विषय पर गंभीरता नहीं बरती और सूची उपलब्ध नहीं हो सकी.
Also Read: Bihar: सिवान में AK-47 की तड़तड़ाहट, बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे का आया नाम, खान ब्रदर्स के बारे में जानें
मुकेश सहनी पर आरोप
पूर्व मंत्री ने 15 मार्च 2022 को अपनी विभागीय बैठक में उपरोक्त दो पदों में से सिर्फ एक अध्यक्ष को बनाये रखने की अनुशंसा किया है और निर्वाचित पदेन मंत्री के स्थान पर पदेन प्रबंधक जो बिहार सरकार का एक पदाधिकारी होगा, उसे स्थान देने की अनुशंसा भी किया है.
आदेश वापस लेने की मांग
डॉ जायसवाल ने इससे मत्स्य पालन से जुड़े समाज को नुकसान पहुंचने की आशंका जताते हुए आदेश वापस लेने की मांग की. प्रदेश अध्यक्ष की मांग पर उप मुख्यमंत्री ने जल्द निर्णय का भरोसा दिलाया. बता दें कि भाजपा ने वीआईपी के सभी विधायकों को अपने खेमें में शामिल करके मुकेश सहनी को एनडीए से बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
Published By: Thakur Shaktilochan
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान