संवाददाता, पटना : साइबर शातिरों ने बख्तियारपुर स्थित तेजापुर के प्राथमिकी विद्यालय के शिक्षक प्रकाश परिमल को तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 98 हजार रुपये की ठगी कर ली है. छह शातिरों ने अकेले कमरे में बैठा कर वीडियो कॉल के जरिये शिक्षक से पूछताछ भी की. इसके बाद शिक्षक को डरा-धमका कर कहा गया कि अगर केस मैनेज करना चाहते हो, तो एक खाते में 98 हजार रुपये भेज दो. डर से शिक्षक प्रकाश परिमल ने 98 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये. घटना की जानकारी तब हुई, जब वे और पैसा मांगने लगे. इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी साइबर थाने में दी. शिक्षक मूल रूप से पटना के जगदेव पथ के रहने वाले है.
संबंधित खबर
और खबरें