Patna News : बख्तियारपुर के शिक्षक को तीन घंटे डिजिटल अरेस्ट कर 98 हजार रुपये ठगे

साइबर शातिरों ने बख्तियारपुर के शिक्षक को तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 98 हजार रुपये ठग लिये़ छह शातिरों ने अकेले कमरे में बैठा कर वीडियो कॉल के जरिये शिक्षक से पूछताछ भी की.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 1:40 AM
an image

संवाददाता, पटना : साइबर शातिरों ने बख्तियारपुर स्थित तेजापुर के प्राथमिकी विद्यालय के शिक्षक प्रकाश परिमल को तीन घंटे तक डिजिटल अरेस्ट कर 98 हजार रुपये की ठगी कर ली है. छह शातिरों ने अकेले कमरे में बैठा कर वीडियो कॉल के जरिये शिक्षक से पूछताछ भी की. इसके बाद शिक्षक को डरा-धमका कर कहा गया कि अगर केस मैनेज करना चाहते हो, तो एक खाते में 98 हजार रुपये भेज दो. डर से शिक्षक प्रकाश परिमल ने 98 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिये. घटना की जानकारी तब हुई, जब वे और पैसा मांगने लगे. इसके बाद उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी साइबर थाने में दी. शिक्षक मूल रूप से पटना के जगदेव पथ के रहने वाले है.

ट्राइ का सीनियर एडवाइजर बन की ठगी

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version