Teacher Transfer को लेकर बड़ा अपडेट, शिक्षा विभाग ने हर जिले से मांगी रिपोर्ट, इस आधार पर होगी पोस्टिंग

Teacher Transfer: बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए अब शिक्षा विभाग ने नई रिपोर्ट मांगी है. जिलेवार सभी स्कूलों से छात्र-शिक्षक अनुपात रिपोर्ट मांगी गई है. इस रिपोर्ट के आधार पर ही विभाग अब शिक्षकों की पोस्टिंग करेगा. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | May 13, 2025 3:26 PM
an image

Teacher Transfer: बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षकों की ट्रांसफर प्रक्रिया जारी है. अब इसको लेकर नया और बड़ा अपडेट सामने आया है. बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग छात्रों के अनुपात में सुनिश्चित किया जाएगा. इसे लेकर शिक्षा विभाग ने अब जिलेवार रिपोर्ट देने को कहा है. हर जिले से स्कूल वाइज छात्र-शिक्षक अनुपात के आधार पर रिपोर्ट ली जाएगी. जिस स्कूल में तय मानक से अधिक शिक्षक होंगे, उनका ट्रांसफर संबंधित प्रखंड के स्कूल में होगा.

40 बच्चों पर एक शिक्षक का मानक

अपडेट में बताया गया है कि जिस स्कूल में छात्र-शिक्षक के अनुपात में अंतर होगा, वहां शिक्षकों की पोस्टिंग संतुलित की जाएगी. शिक्षा का अधिकार कानून के तहत 40 बच्चों पर एक शिक्षक का मानक तय है. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, कमेटी की रिपोर्ट में शिक्षकों से लेकर छात्र-छात्राओं के हित में महत्वपूर्ण सुझाव को अमल में लाने को प्राथमिकता दी जाएगी. जहां तक सरकारी स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात का सवाल है तो वर्तमान में यह अनुपात 46 बच्चों पर एक शिक्षक का है. यह व्यवस्था पहली से पांचवीं कक्षा तक अनिवार्य किया गया है.

21 मई से 20 जून के बीच लगेगा समर कैंप

शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लेटर लिखकर क्लास 5 और 6 के चयनित छात्रों के लिए गणितीय कौशल को मजबूत करने के लिए गणितीय समर कैंप 2025 का आयोजन करने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग ने लेटर में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह समर कैंप प्रथम संस्थान के सहयोग से गांव और टोला स्तर पर लगेगा और इस समर कैंप में स्वंयसेवक हिस्सा लेंगे. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा 5 और 6 के ऐसे बच्चे, जो गणित विषय में कमजोर हैं, उनके लिए विशेष रूप से यह समर कैंप आयोजित किया जा रहा है. यह कैंप 21 मई से 20 जून 2025 तक संचालित किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि समर कैंप के सुचारू संचालन के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी. इसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन के नामांकित विद्यार्थी, एनसीसी कैंडिडेट्स और जीवीका दीदियां शामिल होंगी. चयनित स्वंयसेवकों को प्रथम संस्था द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.

ALSO READ: CM Nitish Gift: सीएम नीतीश ने भागलपुर को दी 208 करोड़ की सौगात, खेलो इंडिया यूथ गेम्स का देखा मुकाबला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version