40 बच्चों पर एक शिक्षक का मानक
अपडेट में बताया गया है कि जिस स्कूल में छात्र-शिक्षक के अनुपात में अंतर होगा, वहां शिक्षकों की पोस्टिंग संतुलित की जाएगी. शिक्षा का अधिकार कानून के तहत 40 बच्चों पर एक शिक्षक का मानक तय है. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, कमेटी की रिपोर्ट में शिक्षकों से लेकर छात्र-छात्राओं के हित में महत्वपूर्ण सुझाव को अमल में लाने को प्राथमिकता दी जाएगी. जहां तक सरकारी स्कूलों में छात्र-शिक्षक अनुपात का सवाल है तो वर्तमान में यह अनुपात 46 बच्चों पर एक शिक्षक का है. यह व्यवस्था पहली से पांचवीं कक्षा तक अनिवार्य किया गया है.
21 मई से 20 जून के बीच लगेगा समर कैंप
शिक्षा विभाग ने बिहार के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लेटर लिखकर क्लास 5 और 6 के चयनित छात्रों के लिए गणितीय कौशल को मजबूत करने के लिए गणितीय समर कैंप 2025 का आयोजन करने का निर्देश दिया है. शिक्षा विभाग ने लेटर में स्पष्ट शब्दों में कहा है कि यह समर कैंप प्रथम संस्थान के सहयोग से गांव और टोला स्तर पर लगेगा और इस समर कैंप में स्वंयसेवक हिस्सा लेंगे. शैक्षणिक सत्र 2025-26 के कक्षा 5 और 6 के ऐसे बच्चे, जो गणित विषय में कमजोर हैं, उनके लिए विशेष रूप से यह समर कैंप आयोजित किया जा रहा है. यह कैंप 21 मई से 20 जून 2025 तक संचालित किया जाएगा. शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि समर कैंप के सुचारू संचालन के लिए बड़ी संख्या में स्वयंसेवकों की आवश्यकता होगी. इसमें जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षु, बिहार कौशल विकास मिशन के नामांकित विद्यार्थी, एनसीसी कैंडिडेट्स और जीवीका दीदियां शामिल होंगी. चयनित स्वंयसेवकों को प्रथम संस्था द्वारा विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा.
ALSO READ: CM Nitish Gift: सीएम नीतीश ने भागलपुर को दी 208 करोड़ की सौगात, खेलो इंडिया यूथ गेम्स का देखा मुकाबला