Teachers Salary: बिहार में सरकारी शिक्षकों के लिए अच्छी खबर, सैलरी को लेकर शिक्षा विभाग ने तय की डेडलाइन

Teachers Salary: सुपौल जिले में शिक्षकों की वेतन विसंगति को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने सख्त कदम उठाया है. 31 जुलाई तक सभी शिकायतों के समाधान का निर्देश दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 13, 2025 8:18 AM
an image

Teachers Salary: सुपौल जिले के सरकारी विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. वर्षों से चली आ रही वेतन विसंगति को समाप्त करने की दिशा में अब ठोस पहल की जा रही है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सुपौल सहित अन्य जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है. इसके तहत ग्रीष्मावकाश के बाद शिक्षकों से वेतन संबंधी आपत्तियाँ एकत्र कर उनका पुनर्निर्धारण किया जाएगा. साथ ही, बकाया वेतन का भुगतान भी सुनिश्चित किया जाएगा. इसके लिए 31 जुलाई की अंतिम तिथि तय की गई है और निर्देश में यह भी कहा गया है कि किसी भी देरी के लिए संबंधित अधिकारी जिम्मेदार होंगे.

वेतन से संबंधित कई तरह की शिकायतें

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना, राहुल चंद चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्देश विशेष रूप से नियोजित से विशिष्ट बने शिक्षकों से संबंधित है जिन्हें दक्षता परीक्षा पास करने के बावजूद उचित वेतनमान नहीं मिल रहा है. साथ ही, कुछ प्राथमिक शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षकों से अधिक वेतन मिलने की शिकायत भी सामने आई है जो सेवा निरंतरता और संवर्ग परिवर्तन के कारण है. 

आपत्ति आने पर जल्द करें निपटारा

15 से 20 वर्षों से कार्यरत शिक्षकों को भी वरीयता और बकाया भुगतान में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, डीपीओ ने स्पष्ट किया कि ऐसे मामले जिले में बहुत कम हैं. फिर भी यदि ग्रीष्मावकाश के बाद कोई आपत्ति सामने आती है तो उसे समय सीमा के भीतर निपटा दिया जाएगा.

ALSO READ: Bihar News: बिहार के इस जिले में जल्द शुरू होगा एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण, जाम से मिलेगी मुक्ति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version