वर्ष 2018 के बाद के शिक्षकों की होगी पदोन्नति, कॉलेजों को मिलेगी इ-लाइब्रेरी की सुविधा

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में शिक्षक-कर्मचारियों के पदोन्नति का मामला संज्ञान में है. यहां वर्ष 2018 के बाद के शिक्षक व कर्मियों के पदोन्नति को लेकर जल्द कवायद होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 9:55 PM
an image

– नव नियुक्त कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य व विवि के अधिकारियों के साथ की बैठक – ग्रामीण क्षेत्र के काॅलेजों में शिक्षकों की कमी पर कहा, प्राचार्य विवि को भेजे पत्र, सरकार से होगी बात संवाददाता, पटना पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में शिक्षक-कर्मचारियों के पदोन्नति का मामला संज्ञान में है. यहां वर्ष 2018 के बाद के शिक्षक व कर्मियों के पदोन्नति को लेकर जल्द कवायद होगी. इसके लिए कमेटी गठित कर सकारात्मक पहल की जायेगी. ये बातें पाटलिपुत्र विवि के नव नियुक्त प्रभारी कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने कहीं. वे विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित अंगीभूत कॉलेजों के प्राचार्य व विवि अधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि छात्रों को पठन-पाठन की पूरी सुविधा मिले, इसके लिए कवायद होगी. कॉलेजों के साथ-साथ विवि की लाइब्रेरी को सुदृढ़ किया जायेगा. इसके लिए हर कॉलेज में इ-लाइब्रेरी की सुविधा मुहैया करायी जायेगी. इसके लिए यूजीसी भी पहल कर रही है. बैठक में महिला कॉलेजों के प्राचार्यों ने छात्राओं की राशि सरकार की ओर से अब तक नहीं मिलने के कारण आने वाली कठिनाइयों से अवगत कराया. विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों के प्राचार्यों ने कॉलेजों में विभिन्न विषयों में एक भी शिक्षक के नहीं होने व कई में कम शिक्षक होने का मामला उठाया. जहां कुलपति ने उन्हें विवि को पत्र लिखने को कहा. मामले को लेकर सरकार के समक्ष बात रखने की बात कही. वेबसाइट की समस्या पर कुलपति ने जल्द ही वेबसाइट डेवलपमेंट कराने की बात कही. उन्होंने परीक्षक व परीक्षा केंद्रों के खर्च के भुगतान में अनावश्यक विलंब होने पर कुलसचिव से पहल कर अविलंब भुगतान कराने को कहा. बैठक का संचालन कुलसचिव प्रो एनके झा ने, जबकि धन्यवाद ज्ञापन डॉ मनोज कुमार ने किया. बैठक में प्रति कुलपति प्रो गणेश महतो, वित्त पदाधिकारी देव प्रकाश, डीएसडब्ल्यू प्रो रिमझिम शील, काॅलेज ऑफ काॅमर्स आर्ट्स एंड साइंस प्राचार्य प्रो इंद्रजीत राय, एएन कॉलेज प्राचार्य डॉ प्रवीण कुमार, टीपीएस कॉलेज प्राचार्य डॉ उपेंद्र प्रसाद सिंह, आरकेडी प्राचार्य डाॅ जगन्नाथ गुप्ता, जेडी वीमेंस कॉलेज प्राचार्या डॉ मीरा कुमारी, डीन प्रो छाया सिन्हा, प्राचार्य डाॅ अवधेश कुमार यादव, प्रो मधु प्रभा, प्रो सीता सिन्हा, प्रो पूनम आदि भी थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version