Tej Pratap-Aishwarya Divorce मामले में सुनवाई आज, पिछली तारीख पर ऐश्वर्या के वकील ने मांगी थी मोहलत

Tej Pratap-Aishwarya Divorce: तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक मामले की सुनवाई आज पटना सिविल कोर्ट में हो होने वाली है. पारिवारिक विवादों और राजनीतिक तनाव के बीच तेजप्रताप की नई सोशल मीडिया पोस्ट ने मामले में नया मोड़ ला दिया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 21, 2025 9:35 AM
an image

Tej Pratap-Aishwarya Divorce: तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक केस की सुनवाई आज पटना सिविल कोर्ट में होनी है, जिसे प्रिंसिपल जज सुनेंगे. इस मामले ने न केवल यादव परिवार को झकझोर कर रख दिया है, बल्कि राजनीतिक गलियारों में भी हलचल मचा दी है. इससे पहले पिछली सुनवाई में ऐश्वर्या के वकील ने चार सप्ताह की मोहलत मांगी थी, लेकिन तेजप्रताप के वकील ने अधिक समय देने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने तब अगली सुनवाई की तारीख 21 जून तय की थी.

तेजप्रताप की तीखी प्रतिक्रिया

राजद की राज्य परिषद बैठक में बुलावा न मिलने के बाद तेजप्रताप ने एक्स पर एक भावनात्मक और तीखा पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा कि उनकी खामोशी को कमजोरी समझने वालों को जल्द सच का सामना करना पड़ेगा. तेजप्रताप ने साफ कहा कि उनके जीवन की भूमिका अब जनता और सुप्रीम कोर्ट तय करेगा, न कि कोई राजनीतिक दल या परिवार. पोस्ट से इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद अब सार्वजनिक और न्यायिक मोर्चे पर खुलकर लड़ा जाएगा.

लालू परिवार से बाहर का रास्ता और पार्टी से दूरी

तेजप्रताप के अनुष्का यादव के साथ फोटो और वीडियो वायरल होने के बाद, लालू प्रसाद यादव ने 26 मई को उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था. उसके बाद ज्ञान भवन में हुई RJD की बड़ी बैठक में भी उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया. यह पहली बार था जब किसी अहम पार्टी मीटिंग में लालू के बड़े बेटे की अनुपस्थिति सबके सामने आई.

ऐश्वर्या ने की थी अपील

तेजप्रताप और अनुष्का यादव की तस्वीर सामने आने के बाद ऐश्वर्या राय ने मीडिया के सामने आकर भावुक अपील की कि जब तेजप्रताप पिछले 12 वर्षों से किसी और के साथ रिश्ते में थे, तो उनसे शादी क्यों की गई? उन्होंने लालू परिवार से सामाजिक न्याय की गुहार लगाई. वहीं, अनुष्का के भाई आकाश ने भी लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से इंसाफ की मांग की. इस पूरे घटनाक्रम ने सिर्फ निजी जीवन ही नहीं, राजनीतिक भविष्य पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.

ALSO READ: Yoga Day 2025: पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में योग समारोह का आयोजन, मंगल पांडेय, सम्राट चौधरी समेत कई नेता रहे मौजूद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version