बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव आज शनिवार को अचानक ही पटना विश्वविद्यालय पहुंच गए. जहां उन्होंने पटना साइंस कॉलेज में डॉल्फिन रिसर्च सेंटर का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया. मंत्री बनने के बाद लगातार सक्रिय रहने वाले तेज प्रताप यादव ने पूरे परिसर का भ्रमण कर वहां का जायजा लिया.
मंत्री तेज प्रताप यादव पटना साइंस कॉलेज में डॉल्फ़िन संरक्षण सेंटर के निर्माणाधीन कार्यों को देखने पहुंचे थे. तेज प्रताप यादव के निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने उन्हें डॉल्फ़िन संरक्षण सेंटर की गतिविधियों से अवगत कराया. तेज प्रताप यादव ने पूरे परिसर का भ्रमण किया और वहां चल रही गतिविधियों से रुबरु हुए.
बिहार की नयी सरकार में तेज प्रताप यादव को पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग का मंत्री बनाया गया था. अपना पदभार संभालने के बाद से तेज प्रताप यादव लगातार सक्रिय दिख रहे हैं. कभी वो पटना के पार्क और चिड़िया घर का निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं तो कभी वो राजगीर जंगल सफारी का लुत्फ लेते हुए दिखते हैं.
मंत्री तेज प्रताप यादव ने कुछ दिनों पहले पटना के चिड़ियाघर का जायजा लिया था. इसके बाद में वे राजगीर भी गए थे. वहां ग्लास ब्रिज से राजगीर के प्राकृतिक नजारे का लुफ्त उठाया था. वो पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क और राजधानी वाटिका का भी निरीक्षण करने पहुंचे थे. तेज प्रताप अपने हर निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के लिए जरूरी निर्देश भी देते हैं.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान