Tej Pratap Yadav: सुबह-सुबह ऑफिस जाने वाला वीडियो तेजप्रताप यादव ने किया शेयर, बढ़ा दी टेंशन

Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. इसी के साथ आज उन्होंने सुबह-सुबह एक्स अकाउंट के जरिये एक वीडियो शेयर किया, जिसके बाद सबकी टेंशन बढ़ गई है.

By Preeti Dayal | June 6, 2025 10:32 AM
an image

Tej Pratap Yadav: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेजप्रताप यादव एक बार फिर से सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए हैं. पिछले दिनों सोशल मीडिया के जरिये ही उन्होंने अपने 12 साल पुराने प्यार का इजहार किया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया गया था. हालांकि, कुछ दिनों पहले उन्होंने पिता लालू यादव और छोटे भाई तेजस्वी यादव के नाम खुला संदेश लिखा था, जिसमें उन्होंने ‘जयचंद’ का जिक्र किया था. हर कोई यही सवाल कर रहा था कि, आखिर ‘जयचंद’ कौन है. पिछले दिनों बीजेपी ने भी ‘जयचंद’ के खुलासे को लेकर पोस्ट शेयर किया था.

पोस्ट में लिखी बड़ी बात

इधर, इन तमाम गतिविधियों के बीच एक और पोस्ट तेजप्रताप यादव ने शेयर किया, जिसके बाद सबकी टेंशन बढ़ गई है. दरअसल, तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स के जरिये सुबह-सुबह ऑफिस जाते हुए एक वीडियो शेयर किया. जिसके बाद सवाल उठने लगे कि, क्या तेजप्रताप यादव ने नई पार्टी बना ली है ? हालांकि, ऑफिस में लालू यादव और राबड़ी देवी की बड़ी सी तस्वीर भी लगी है. वहीं, वीडियो को शेयर करते हुए तेजप्रताप ने कैप्शन में लिखा कि, ‘All our dreams can come true; if we have the courage to pursue them.

पोस्ट के निकाले जा रहे कई मायने

तेजप्रताप के पोस्ट का मतलब साफ यह है कि, हमारे सारे सपने सच हो सकते हैं, अगर हममें उन्हें पूरा करने का साहस हो. तेजप्रताप यादव के पोस्ट से सबकी चिंता बढ़ गई है. हर किसी के पास यही सवाल है कि, आखिर तेजप्रताप यादव किस सपने की बात कर रहे हैं. इधर, कई तरह के कयास भी पोस्ट के सामने आने के बाद लगाए जा रहे हैं. बयानबाजियों का सिलसिला तेज हो गया है. हालांकि, नई पार्टी को लेकर तेजप्रताप ने आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है. बता दें कि, सोशल मीडिया के जरिये ही सारे विवाद हो रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि, आगे और क्या कुछ गतिविधियां होती है.

Also Read: दरभंगा जंक्शन पर फर्जी ADRM साहेब गिरफ्तार, खुद को समस्तीपुर का अधिकारी बताकर कर रहे थे यात्रा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version