Tej Pratap Yadav: ‘ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो…,’ शिवभक्ति में लीन तेज प्रताप का एक और वीडियो वायरल

Tej Pratap Yadav: राजद नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर धार्मिक रंग में नजर आए हैं. भगवान शिव की भक्ति में लीन उनका नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, काशी विश्वनाथ मंदिर में रील बनाने को लेकर हुए पुराने विवाद की जांच तेज हो गई है.

By Abhinandan Pandey | June 16, 2025 7:23 AM
an image

Tej Pratap Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कभी राधे-श्याम तो कभी शिव अवतार में दिखने वाले तेज प्रताप इन दिनों धार्मिक रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक नया वीडियो साझा किया है, जिसमें वे शिवलिंग के सामने ध्यानमग्न होकर भगवान शिव की आराधना करते दिख रहे हैं.

वीडियो के साथ तेज प्रताप ने लिखा, “अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का… काल भी उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं… हर हर महादेव.”

रील बनाने पर विवादों में आ गए हैं तेज प्रताप

हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किस मंदिर का है, लेकिन इससे पहले वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में रील बनाने को लेकर तेज प्रताप विवादों में आ चुके हैं. मंदिर के ‘रेड जोन’ में वीडियो शूट किए जाने को लेकर अब जांच के आदेश दिए गए हैं.

रेड जोन में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं

काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के मुताबिक, ‘रेड जोन’ वह क्षेत्र है जहां मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होती. इसमें मंदिर परिसर भी शामिल है. वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव मंदिर परिसर के भीतर नजर आ रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.

वीडियो की हो रही जांच

मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है और नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: बिहार में फिर अटक गई मानसून की रफ्तार, मौसम विभाग ने बताया अब किस दिन से बरसेंगे बादल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version