वीडियो के साथ तेज प्रताप ने लिखा, “अकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चाण्डाल का… काल भी उसका क्या बिगाड़े, जो भक्त हो महाकाल का. ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूं… हर हर महादेव.”
रील बनाने पर विवादों में आ गए हैं तेज प्रताप
हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो किस मंदिर का है, लेकिन इससे पहले वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में रील बनाने को लेकर तेज प्रताप विवादों में आ चुके हैं. मंदिर के ‘रेड जोन’ में वीडियो शूट किए जाने को लेकर अब जांच के आदेश दिए गए हैं.
रेड जोन में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं
काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन के मुताबिक, ‘रेड जोन’ वह क्षेत्र है जहां मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होती. इसमें मंदिर परिसर भी शामिल है. वायरल वीडियो में तेज प्रताप यादव मंदिर परिसर के भीतर नजर आ रहे हैं, जिसके चलते सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.
वीडियो की हो रही जांच
मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्रा ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है. वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की जांच की जा रही है और नियमों के उल्लंघन की पुष्टि होने पर संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Also Read: बिहार में फिर अटक गई मानसून की रफ्तार, मौसम विभाग ने बताया अब किस दिन से बरसेंगे बादल