नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए नया गाना लांच किया. गाने में कहा है कि‘मोदी जी ओ मोदी जी… आदरणीय मोदी जी’,आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है.
By RAKESH RANJAN | July 20, 2025 1:26 AM
पटना. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला करते हुए नया गाना लांच किया. गाने में कहा है कि ♣‘मोदी जी ओ मोदी जी… आदरणीय मोदी जी’,आपके झूठ और जुमलों से तंग आकर बिहारवासियों ने आपको यह गाना समर्पित किया है. गाने में कहा गया कि मोदी जी ने एक भी वादा निभाया नहीं. पैकेज आपने दिया नहीं और बिहार को विशेष राज्य बनाया नहीं.आगे गाने में बिहार में लगातार गिरने वाले पुल-पुलियों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि मोदी जी पुल को गिरने से रूकवाया नहीं, गरीबों को बचाया नहीं. एक वादा मोदी जी निभाया नहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.