चुनाव से पहले पटना में RJD कर रही युवाओं का महाजुटान, तेजस्वी करेंगे चुनावी रणनीति पर चर्चा
Bihar Politics: पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में आज राजद की ओर से युवा चौपाल का आयोजन किया गया है. इसमें मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव युवाओं से संवाद करेंगे. कार्यक्रम में राजद के युवा कार्यकर्ताओं को चुनावी रणनीति और संगठन की मजबूती पर मार्गदर्शन दिया जाएगा.
By Abhinandan Pandey | March 5, 2025 9:03 AM
Bihar Politics: पटना के मिलर हाई स्कूल ग्राउंड में आज बुधवार को राजद की युवा चौपाल का आयोजन किया गया है. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में वे युवाओं से सीधे संवाद करेंगे और चुनावी रणनीति पर चर्चा करेंगे.
युवाओं को मिलेगा चुनावी मूल मंत्र
तेजस्वी यादव अपने दौरे के दौरान लगातार युवाओं से संवाद करते रहे हैं और इस चौपाल में भी वे राजद के युवा कार्यकर्ताओं को संगठन को मजबूत करने के टिप्स देंगे. बिहार के विभिन्न जिलों से युवा कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पटना पहुंच रहे हैं. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के मुताबिक इस युवा संवाद में हजारों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है.
इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी की आगामी रणनीति, चुनावी तैयारियों और युवा नेतृत्व की भूमिका पर चर्चा की जाएगी. राजद इस चौपाल के जरिए युवाओं को पार्टी से जोड़ने और उनके विचारों को जानने की कोशिश करेगा. तेजस्वी यादव इस मंच से युवाओं को सक्रिय राजनीति में भागीदारी के लिए प्रेरित करेंगे. राजद के इस आयोजन को आगामी चुनावों की दृष्टि से महत्वपूर्ण रणनीतिक कदम माना जा रहा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.