लालू को हुआ पोता, तेजस्वी यादव ने दी खुशखबरी, दूसरी बार बने पिता

Tejashwi Yadav: बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव से जुड़ी हाल की घटनाओं के कारण दुखी चल रहे राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के घर में खुशियां आयी है. लालू यादव को पहला पोता हुआ है. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्नी राजश्री यादव ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे को जन्म दिया है.

By Ashish Jha | May 27, 2025 6:56 AM
an image

Tejashwi Yadav: पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव के परिवार में एक नन्हा सा सदस्य आया है. मंगलवार की सुबह लालू प्रसाद एक बार फिर दादा बने. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक बार फिर से पिता बन चुके हैं. यह जानकारी तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट से दी है. उन्होंने बताया कि उनके घर में बेटा हुआ है. बता दें कि तेजस्वी पहली बार मार्च 2023 में एक बेटी के पिता बने थे. अब एक बार फिर उनकी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया है.

तेजस्वी एवं राजश्री को बहुत-बहुत बधाई

तेजस्वी यादव ने एक्स में यह जानकारी देते हुए लिखा है कि सुप्रभात. आखिरकार इंतजार खत्म हुआ. हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं. जय हनुमान. मीसा ने एक्स पर यह जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि हमारे परिवार में नवजात शिशु के आगमन पर तेजस्वी एवं राजश्री को बहुत-बहुत बधाई! ईश्वर इस नए बच्चे को ढेर सारा प्यार और खुशियां दे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version