BPSC 70वीं को लेकर तेजस्वी यादव ने आयोग से की बड़ी मांग, बताया कैसे आयोजित होनी चाहिए परीक्षा
तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर BPSC 70वीं के परीक्षा के संबंध में सरकार और आयोग पर सवाल खड़े किये और साथ ही परीक्षा को लेकर सुझाव भी दिया. जानिए उन्होंने क्या कहा...
By Anand Shekhar | December 4, 2024 7:36 PM
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को 70वीं BPSC परीक्षा को लेकर आयोग और राज्य सरकार पर निशाना साधा हैं. उन्होंने 70वीं बीपीएससी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन पद्धति पर सवाल उठाते हुए कहा कि आयोग को इस मूल्यांकन पद्धति पर अपना मत स्पष्ट करना चाहिए.
एक दिन-एक शिफ्ट में हो परीक्षा: तेजस्वी
इस संबंध में तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट, एक पेपर और एक सामान्य पैटर्न पर आयोजित की जानी चाहिए. साथ ही पेपर लीक जैसी घटनाओं पर रोक लगाना सरकार और आयोग की प्राथमिक जिम्मेदारी है. उन्होंने एनडीए सरकार को छात्र विरोधी करार देते हुए उन पर पर छात्र हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया.
𝟕𝟎वीं 𝐁𝐏𝐒𝐂 परीक्षा में नॉर्मलाईज़ेशन की आंकलन पद्धति पर आयोग अपना मंतव्य स्पष्ट करें।
छात्र विरोधी 𝐍𝐃𝐀 सरकार से हमारी माँग है कि परीक्षा एक दिन, एक शिफ्ट, एक पेपर, एक पैटर्न में बिना पेपर लीक हो। आयोग को अभ्यर्थियों की इस समस्या एवं माँग का संज्ञान अवश्य लेना चाहिए कि… pic.twitter.com/5f0MYhllYM
तेजस्वी यादव ने यह भी कहा कि बीपीएससी फॉर्म भरने की अंतिम तिथि से 2-3 दिन पहले सर्वर फेल होने के कारण लाखों छात्रों को फॉर्म भरने का मौका नहीं मिला. उन्होंने आयोग से इस समस्या और अभ्यर्थियों की मांग पर संज्ञान लेकर जल्द से जल्द इसका समाधान निकालने की मांग की.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.