Video: सड़क किनारे चाय पी रहे तेजस्वी यादव बस 5 फीट दूर थे, रात 2 बजे बेलगाम ट्रक से बाल-बाल बचे

Video: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव हाजीपुर में बाल-बाल बच गए. एक बेलगाम ट्रक ने उनके काफिले की गाड़ी में टक्कर मार दी. तेजस्वी यादव ने हादसे के बारे में बताया. तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए जिन्हें देखने तेजस्वी भी अस्पताल पहुंचे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 7, 2025 9:45 AM
an image

Tejashwi Yadav News: बिहार के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के काफिले की गाड़ी बड़े हादसे का शिकार बन गयी. तेजस्वी यादव भी इस हादसे में बाल-बाल बच गए. घटना शुक्रवार रात करीब दो बजे की है. जब तेजस्वी यादव अपने काफिले के साथ मधेपुरा से वापस पटना लौट रहे थे. इस दौरान एक बेलगाम ट्रक ने उनके काफिले की गाड़ियों में टक्कर मार दी. तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हुए हैं.

बेलगाम ट्रक ने काफिले में मारी टक्कर

मुजफ्फरपुर-हाजीपुर हाइवे पर वैशाली जिले के गोरौल में यह घटना घटी. तेजस्वी यादव और काफिले में शामिल लोग चाय पीने के लिए रूके. सड़क किनारे ही काफिले की गाड़ियां खड़ी थी. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत में बताया कि एक बेलगाम ट्रक अचानक कई गाड़ियों में टक्कर मारते हुए भाग निकला.

ALSO READ: तेजस्वी यादव बाल-बाल बचे, तेज रफ्तार ट्रक ने काफिले में मारी टक्कर, तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी

तेजस्वी बोले- बेहद करीब हुआ हादसा

तेजस्वी यादव ने बताया कि वो बेहद करीब खड़े थे. ट्रक की टक्कर में तीन सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए. तेजस्वी ने कहा कि अगर थोड़ा सा बैंलेंस बिगड़ता तो वो भी इस हादसे का शिकार बन सकते थे. तेजस्वी ने प्रशासन को हादसे की जानकारी दी तो पुलिस ने थोड़ी ही दूरी पर ट्रक को पकड़ लिया और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया.

रात दो बजे तेजस्वी पहुंचे अस्पताल

इधर, जख्मी सुरक्षाकर्मियों को फौरन सदर अस्पताल लाया गया. रात दो बजे ही तेजस्वी यादव भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना. तीनों सुरक्षाकर्मियों को काफी चोट लगी है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version