औरंगाबाद में आयोजित सूर्य महोत्सव में बॉलीवुड के मशहूर गायक अभिजीत भट्टाचार्या ने अपनी जादुई आवाज से समां बांध दिया. अभिजीत के गानों पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी उनका साथ दिया. तेजस्वी ने अभिजीत के साथ मंच पर कई गीत गाए. डिप्टी सीएम को गाना गाता देख दर्शक भी उत्साहित हो गए और उन्होंने तालियों के साथ उनके गाने का आनंद लिया.
अभिजीत को सुनने के लिए उमड़ी दर्शकों की भीड़
अभिजीत के सुरीले फनकार को सुनने के लिए हजारों दर्शकों की भीड़ उमड़ी. अभिजीत ने कार्यक्रम की शुरुआत बादशाह मैं बादशाह गाकर किया. पहले गीत से ही उन्होंने समां बांध दिया. इसके बाद बहुत खूबसूरत हो, बड़ी मुश्किल है खोया मेरा दिल है, वादा रहा सनम होंगे जुदा न हम गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
औरंगाबाद जिले के देव में आयोजित सूर्य महोत्सव, 2023 के उद्घाटन के अवसर पर हिन्दी फिल्मों के सुप्रसिद्ध गायक अभिजीत भट्टाचार्य जी ने आखिरकार सुर में सुर मिलाने पर मजबूर कर ही दिया। pic.twitter.com/XzqWLzX0S8
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 28, 2023
तेजस्वी ने भी अभिजीत के साथ गाया गाना
अभिजीत ने जब किशोर कुमार का गीत मुशाफिर हूं यारों न घर है न ठिकाना शुरू किया, तो सभी भाव विभोर हो गये. इस गाने पर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने भी उनका साथ दिया. पहले तो मंच के नीचे और फिर मंच पर चढ़ कर अभिजीत के साथ उपमुख्यमंत्री ने कई गीत गये. दर्शकों ने तालियों से साथ गीतों का आनंद लिया और इस लम्हें को अपने कैमरे में कैद करना नहीं भूले. इसके बाद अभिजीत ने मैं कोई ऐसा गीत गाऊं मैं आरजू जगाऊं अगर तुम कहो, चांद तारे तोड़ लाऊं सारी दुनिया छोड़ जाऊं, सुनो न सुनो न समेत अनेकों गीत गाकर दर्शकों का खूबसूरत मनोरंजन किया. गायक अभिजीत ने कहा कि सौभाग्यशाली हूं, जो दूसरी बार देव आने का मौका मिला है.
देव को मिलेगा राजकीय मेले का दर्जा : प्रभारी मंत्री
बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं. सरकार की प्रगतिशील नीतियों के तहत पर्यटन क्षेत्र को विकसित किया जा रहा है. ये बातें जिले के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता ने कहीं. उन्होंने कहा कि देव को राजकीय मेला का दर्जा दिलाया जायेगा. जिले के देव, उमगा, देवकुंड, ओबरा बुधमूर्ति, कुटुंबा सतबहिनी मंदिर व काल्पवृक्ष धाम को विकसित किया जायेगा. इन पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. हम बतौर प्रभारी मंत्री जिले के पर्यटन स्थालों के विकास के गवाही बनेंगे.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान