Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने शेयर की फुल फैमिली फोटो, बेटी कात्यायनी के लिए बने घोड़ा, पत्नी-बेटा भी दिखे साथ
Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर अपने पूरे परिवार के साथ तस्वीरें शेयर की. जिसमें देखा जा सकता है कि, तेजस्वी यादव के साथ उनकी पत्नी राजश्री यादव, बेटी कात्यायनी और बेटा इराज भी साथ है. इसके अलावा एक और तस्वीर दिखी, जिसमें तेजस्वी बेटी कात्यायनी के लिए घोड़ा बने.
By Preeti Dayal | July 31, 2025 1:05 PM
Tejashwi Yadav: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों बिहार के सियासत में एक्टिव हैं. इस बीच वे अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम भी बिता रहे हैं. हाल ही में उनकी पत्नी राजश्री ने बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इराज रखा. वहीं, अब पूरे परिवार के साथ तस्वीर तेजस्वी यादव ने शेयर किया. इस तस्वीर में तेजस्वी यादव अपनी पत्नी राजश्री यादव, बेटी कात्यायनी और बेटा इराज भी दिख रहा है. दरअसल, यह पहली दफा है, जब बेटे के जन्म के बाद तेजस्वी ने फैमिली फोटो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया.
तस्वीरों को शेयर करते हुए क्या कहा?
एक्स पर तस्वीरों को शेयर करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने लिखा कि, ‘समृद्ध सामाजिक परंपरा, पारिवारिक मूल्य, बड़ो का स्नेह-आशीर्वाद, संस्कार और संस्कृति इंसान को सभ्य तथा जीवन को अनमोल बनाती है.’ वहीं, तस्वीर में तेजस्वी यादव की गोद में उनकी बेटी कात्यायनी नजर आ रही है. उनके पास खड़ी उनकी पत्नी राजश्री की गोद में उनका बेटा इराज नजर आ रहा है. एक अन्य तस्वीर में तेजस्वी यादव की गोद में उनका बेटा नजर आ रहा है और उनकी पत्नी उनके पास खड़ी हैं. इसके अलावा एक और फोटो में तेजस्वी यादव अपनी बेटी और बेटे के साथ नजर आ रहे हैं.
बेटी कात्यायनी के लिए बने घोड़ा
इधर, फेसबुक पर तेजस्वी यादव ने बेटी कात्यायनी के साथ वीडियो भी शेयर किए. जिसमें वह कात्यायनी के लिए घोड़ा बने हुए हैं और बैकग्राउंड में ‘हर घर में बेटी हो’ गाना बज रहा है. इससे पहले तेजस्वी यादव ने अपने बेटे के जन्म पर कई तस्वीरों को शेयर किए गए थे. सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव ने जय हनुमान भी लिखा था. राजश्री यादव ने कोलकाता के एक अस्पताल में बेटे इराज को जन्म दिया था. तेजस्वी यादव ने साल 2021 में राजश्री से शादी रचाई थी. खास बात यह है कि, तेजस्वी यादव के दोनों बच्चों का नाम उनके दादा यानी कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने ही रखा है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.