तेजस्वी यादव के बेटे का हुआ नामकरण, लालू यादव का पोता कहलायेगा इराज

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव ने बेटे का पूरा नाम इराज लालू यादव रखा है. बुधवार को यह जानकारी लालू प्रसाद ने एक्स पर दी है.

By Ashish Jha | May 28, 2025 10:47 AM
an image

Tejashwi Yadav: पटना. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बेटे का नाम इराज रखा है. तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव ने बेटे का पूरा नाम इराज लालू यादव रखा है. बुधवार को यह जानकारी लालू प्रसाद ने एक्स पर दी है. मंगलवार की सुबह तेजस्वी यादव पिता बने थे. तेजस्वी यादव ने एक्स पर अपने बेटे की तस्वीर शेयर करते हुए जय हनुमान भी लिखा था. तेजस्वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. तेजस्वी यादव की एक बेटी भी है. बेटी का नाम कात्यायनी है.

लालू यादव ने फोटो शेयर कर दी जानकारी

मंगलवार को कोलकाता के एक अस्पताल में तेजस्वी यादव और राजश्री यादव को दूसरे बच्चे की प्राप्ति हुई थी. 9 दिसंबर 2021 को तेजस्वी यादव ने बचपन की दोस्त राजश्री से शादी की थी. दोनों को 27 मार्च 2023 को पहली बेटी हुई थी. चैत्र नवरात्र के छठे दिन पैदा हुई बेटी का नाम उस दिन पूजी जानेवाली मां कात्यायनी के नाम पर रखा गया था. लालू यादव ने बुधवार की सुबह-सुबह राबड़ी, तेजस्वी और पतोहू राजश्री के साथ पोते को गोद में लेकर सोशल मीडिया पर एक फोटो डालकर उसका नामकरण इराज लालू यादव करने की घोषणा की है.

लालू ने बताया इराज का मतलब

लालू ने इराज नाम रखने की वजह भी बताई है. लालू यादव ने बताया कि जैसे चैत्र नवरात्र के छठे दिन पैदा हुई पोती का नाम उन्होंने कात्यायनी रखा था, उसी तरह भगवान हनुमान के दिन मंगलवार को पैदा हुए पोते का नाम हनुमान जी के नाम पर इराज रखा है. इराज एक संस्कृत शब्द है, जिसका हिन्दी में कई मतलब है. इराज नाम का एक अर्थ प्रभु हनुमान भी हैं. भगवान कामदेव का भी दूसरा नाम इराज है. इराज के अन्य अर्थों में फूल, खुशी, आदि जल से पैदा व्यक्ति भी होता है.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version